नई दिल्ली : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट की चौथी पारी में पाकिस्तान टीम को 131 रनों का टारगेट मिला था. पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इसके चलते पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 133 रन स्कोर किए. इसके अलावा इस मैच में युवा खिलाड़ी सऊद शकील ने 361 गेंद पर 208 रन बनाए. शकील इस पारी ने भी पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
सऊद शकील की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के सऊद शकील ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. पहली पारी में पाकिस्तान टीम 101 के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद सऊद ने मोर्चा संभाला और 208 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान का स्कोर 461 रन तक पहुंचा. इस पारी के बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका के पहली पारी के स्कोर से 100 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली थी. इसके बाद दूसरी पारी में भी सऊद शकील ने 38 गेंदों पर 30 रन बनाए. कुल मिलाकर पहले टेस्ट में सऊद शकील ने अपने बल्ले से 238 रन स्कोर किए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद ने इस मैच में 6 विकेट चटकाए.
-
A comprehensive victory for Pakistan to go 1-0 up in the series 🔥#WTC25 | #SLvPAK | 📝: https://t.co/qRhuecxfHM pic.twitter.com/tplOpnnAKj
— ICC (@ICC) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A comprehensive victory for Pakistan to go 1-0 up in the series 🔥#WTC25 | #SLvPAK | 📝: https://t.co/qRhuecxfHM pic.twitter.com/tplOpnnAKj
— ICC (@ICC) July 20, 2023A comprehensive victory for Pakistan to go 1-0 up in the series 🔥#WTC25 | #SLvPAK | 📝: https://t.co/qRhuecxfHM pic.twitter.com/tplOpnnAKj
— ICC (@ICC) July 20, 2023
पहला टेस्ट मैच खत्म होने तक इमाम-उल-हक (50) और आगा सलमान (6) नाबाद रहे. पाकिस्तान ने अपने नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की शानदार शुरुआत की है. सोमवार 24 जुलाई को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने पर पाकिस्तान अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा. बाबर की टीम हालिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2021-23) के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई.
संक्षिप्त स्कोर : श्रीलंका 312 और 279 (धनंजय डी सिल्वा 82, निशान मदुष्का 52; अबरार अहमद 3-68, नोमान अली 3-75) पाकिस्तान 461 और 133/6 (इमाम-उल-हक 50 नाबाद , सऊद शकील 30, प्रभात जयसूर्या 4-56) से 4 विकेट से हार गए.
-
What a victory for Pakistan to start their #WTC25 campaign 👏https://t.co/YEiRaZbbwf
— ICC (@ICC) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a victory for Pakistan to start their #WTC25 campaign 👏https://t.co/YEiRaZbbwf
— ICC (@ICC) July 20, 2023What a victory for Pakistan to start their #WTC25 campaign 👏https://t.co/YEiRaZbbwf
— ICC (@ICC) July 20, 2023
खेल की खबरें पढ़ें : |
(आईएएनएस)