ETV Bharat / sports

PAK vs NZ: नसीम शाह पाकिस्तान टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे

पीसीबी ने बताया कि नसीम शाह (Naseem Shah) को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह काफी बेहतर महसूस कर रहा है. वह होटल में कोविड-19 से जुड़ी सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.

PAK vs NZ  Naseem Shah  Naseem Shah to tour New Zealand  नसीम शाह  पाक बनाम न्यूजीलैंड  न्यूजीलैंड दौरे पर नसीम शाह
Naseem Shah
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 4:15 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) कोविड-19 से जुड़े दो दिनों के क्वारंटाइन को पूरा करने के बाद अगले सप्ताह न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम के साथ यात्रा करेंगे. कोरोना वायरस जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शाह इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आखिरी दो मैचों की टीम से बाहर हो गए.

निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्होंने अस्पताल में दो रातें बिताई थी. इस तेज गेंदबाज ने एक ट्वीट कर बताया कि वह ‘बेहतर महसूस कर रहे और बीमारी से उबर रहे हैं.’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि शाह होटल में पृथकवास के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सा समिति की निगरानी में रहेंगे.

यह भी पढ़ें: जडेजा ने मांजरेकर को लेकर किया दिलचस्प ट्वीट, जानिए दोनों के बीच क्या था विवाद

पाकिस्तान की टीम सोमवार तड़के न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी. टीम को इस दौरे पर त्रिकोणीय ट्वेंटी 20 सीरीज में भाग लेना है जिसमें न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश भी शामिल है. पाकिस्तान की टीम यहीं से टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.

शाह को सीने में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद मंगलवार देर रात लाहौर के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम सीरीज में अभी 3-2 से आगे है. इसके बाकी बचे दोनों मैच लाहौर में शुक्रवार और रविवार को खेले जायेंगे.

पीटीआई-भाषा

लाहौर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) कोविड-19 से जुड़े दो दिनों के क्वारंटाइन को पूरा करने के बाद अगले सप्ताह न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम के साथ यात्रा करेंगे. कोरोना वायरस जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शाह इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आखिरी दो मैचों की टीम से बाहर हो गए.

निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्होंने अस्पताल में दो रातें बिताई थी. इस तेज गेंदबाज ने एक ट्वीट कर बताया कि वह ‘बेहतर महसूस कर रहे और बीमारी से उबर रहे हैं.’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि शाह होटल में पृथकवास के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सा समिति की निगरानी में रहेंगे.

यह भी पढ़ें: जडेजा ने मांजरेकर को लेकर किया दिलचस्प ट्वीट, जानिए दोनों के बीच क्या था विवाद

पाकिस्तान की टीम सोमवार तड़के न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी. टीम को इस दौरे पर त्रिकोणीय ट्वेंटी 20 सीरीज में भाग लेना है जिसमें न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश भी शामिल है. पाकिस्तान की टीम यहीं से टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.

शाह को सीने में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद मंगलवार देर रात लाहौर के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम सीरीज में अभी 3-2 से आगे है. इसके बाकी बचे दोनों मैच लाहौर में शुक्रवार और रविवार को खेले जायेंगे.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.