ETV Bharat / sports

PAK vs ENG: सॉल्ट की धमाकेदार पारी, इंग्लैंड ने बड़े लक्ष्य को 15वें ओवर में ही किया हासिल - इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों लाहौर में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. एलेक्स हेल्स और फिल सॉल्ट (Phil Salt) की तूफानी बल्लेबाजी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बरपाया.

PAK vs ENG  England beat Pakistan Phil Salt  पाक बनाम इंग्लैंड  इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया  फिल साल्ट
Phil Salt
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:55 PM IST

लाहौर: सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने 88 रन की आकर्षक पारी खेलकर बाबर आजम (Babar Azam) की 87 रन की पारी पर पानी फेरा दिया. सात मैचों की टी20 सीरीज के छठे मुकाबले में शुक्रवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज 3-3 से बराबर कर ली. सॉल्ट ने 41 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने केवल 14.3 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड ने अपने 100 रन सिर्फ 7 ओवर के भीतर पूरे कर लिए थे.

इससे पहले पाकिस्तान ने बाबर के 59 गेंदों पर नाबाद 87 रन की मदद से छह विकेट पर 169 रन बनाए थे. इन दोनों टीम के बीच अब रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में ही सातवां और निर्णायक मैच खेला जाएगा. सॉल्ट ने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया जिससे इंग्लैंड पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 82 रन बनाने में सफल रहा. पाकिस्तान ने पहली बार पावरप्ले में इतने अधिक रन लुटाए.

यह भी पढ़ें: आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव

एलेक्स हेल्स ने केवल 12 गेंदों पर 27 रन बनाए और सॉल्ट के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. इसके बाद डाविड मलान (18 गेंदों पर 26) और बेन डकेट (16 गेंदों पर नाबाद 26) ने सॉल्ट का अच्छा साथ दिया जिससे इंग्लैंड ने 33 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की. सॉल्ट ने पहले पांच मैचों में केवल 59 रन बनाए थे लेकिन उन्होंने घरेलू टीम के प्रशंसकों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ इस मैच में निर्ममता दिखाई तथा 13 चौके और तीन छक्के लगाए.

इससे पहले पाकिस्तान को शीर्ष क्रम में मोहम्मद रिजवान की कमी खली जिन्हें इस मैच में विश्राम दिया गया था. उनका स्थान लेने के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने अपने पदार्पण मैच में केवल सात रन बनाए. कप्तान बाबर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला. उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 31 रन का योगदान दिया.

पीटीआई-भाषा

लाहौर: सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने 88 रन की आकर्षक पारी खेलकर बाबर आजम (Babar Azam) की 87 रन की पारी पर पानी फेरा दिया. सात मैचों की टी20 सीरीज के छठे मुकाबले में शुक्रवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज 3-3 से बराबर कर ली. सॉल्ट ने 41 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने केवल 14.3 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड ने अपने 100 रन सिर्फ 7 ओवर के भीतर पूरे कर लिए थे.

इससे पहले पाकिस्तान ने बाबर के 59 गेंदों पर नाबाद 87 रन की मदद से छह विकेट पर 169 रन बनाए थे. इन दोनों टीम के बीच अब रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में ही सातवां और निर्णायक मैच खेला जाएगा. सॉल्ट ने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया जिससे इंग्लैंड पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 82 रन बनाने में सफल रहा. पाकिस्तान ने पहली बार पावरप्ले में इतने अधिक रन लुटाए.

यह भी पढ़ें: आज से बदल जायेंगे क्रिकेट के ये नियम, टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे कई बदलाव

एलेक्स हेल्स ने केवल 12 गेंदों पर 27 रन बनाए और सॉल्ट के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. इसके बाद डाविड मलान (18 गेंदों पर 26) और बेन डकेट (16 गेंदों पर नाबाद 26) ने सॉल्ट का अच्छा साथ दिया जिससे इंग्लैंड ने 33 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की. सॉल्ट ने पहले पांच मैचों में केवल 59 रन बनाए थे लेकिन उन्होंने घरेलू टीम के प्रशंसकों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ इस मैच में निर्ममता दिखाई तथा 13 चौके और तीन छक्के लगाए.

इससे पहले पाकिस्तान को शीर्ष क्रम में मोहम्मद रिजवान की कमी खली जिन्हें इस मैच में विश्राम दिया गया था. उनका स्थान लेने के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने अपने पदार्पण मैच में केवल सात रन बनाए. कप्तान बाबर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला. उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 31 रन का योगदान दिया.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.