ETV Bharat / sports

County Match : काउंटी मैचों में केंट टीम से खेलेगा भारत का ये फास्ट बॉलर, ऐसा करने वाले बने पांचवें भारतीय - Arshdeep will play county match with Kent team

भारत के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह काउंटी मैचों में केंट टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. इससे पहले 4 भारतीय काउंटी मैच खेल चुके हैं. अर्शदीप ने नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अंतराराष्ट्रीय डेब्यू किया था.

arshdeep singh
अर्शदीप सिंह
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:20 PM IST

केंटः भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर बायें हाथ के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के आगामी काउंटी सत्र में केंट की टीम के लिए प्रथम श्रेणी के पांच मुकाबले में खेलेंगे. केंट काउंटी टीम ने अपनी वेबसाइट पर यह घोषणा की है. केंट काउंटी प्रबंधन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि केंट क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून और जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैचों में टीम के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध रहेंगे. उनकी उपलब्धि हालांकि जरूरी मंजूरी के अधीन होगी.

अर्शदीप ने कहा कि उन्होंने लाल गेंद के खेल में अपने कौशल को निखारने के लिए काउंटी में खेलने का फैसला किया. प्रेस रिलीज के मुताबिक अर्शदीप ने कहा, 'मैं इंग्लैंड में लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहता हूं. मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं. राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि इस क्लब का इतिहास शानदार है.'

अर्शदीप ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से डेब्यू किया था. उन्होंने सीमित ओवरों में भारत के लिए कुल 29 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी के सात मैच में 23.84 की औसत से 25 विकेट लिए हैं. वह केंट काउंटी टीम से जुड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले कुंवर शमशेरा सिंह, द्रविड़ और नवदीप सैनी इस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ेंः अर्शदीप को कपिल व जहीर जैसा बनाना चाहते हैं बचपन के कोच जसवंत राय, खोज निकाली उनकी सबसे बड़ी कमी

केंटः भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर बायें हाथ के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के आगामी काउंटी सत्र में केंट की टीम के लिए प्रथम श्रेणी के पांच मुकाबले में खेलेंगे. केंट काउंटी टीम ने अपनी वेबसाइट पर यह घोषणा की है. केंट काउंटी प्रबंधन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि केंट क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून और जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैचों में टीम के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध रहेंगे. उनकी उपलब्धि हालांकि जरूरी मंजूरी के अधीन होगी.

अर्शदीप ने कहा कि उन्होंने लाल गेंद के खेल में अपने कौशल को निखारने के लिए काउंटी में खेलने का फैसला किया. प्रेस रिलीज के मुताबिक अर्शदीप ने कहा, 'मैं इंग्लैंड में लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहता हूं. मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं. राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि इस क्लब का इतिहास शानदार है.'

अर्शदीप ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से डेब्यू किया था. उन्होंने सीमित ओवरों में भारत के लिए कुल 29 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी के सात मैच में 23.84 की औसत से 25 विकेट लिए हैं. वह केंट काउंटी टीम से जुड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले कुंवर शमशेरा सिंह, द्रविड़ और नवदीप सैनी इस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ेंः अर्शदीप को कपिल व जहीर जैसा बनाना चाहते हैं बचपन के कोच जसवंत राय, खोज निकाली उनकी सबसे बड़ी कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.