ETV Bharat / sports

90 गेंदों की नाइनटी-90 बैश लीग मई-जून 2022 को शारजाह में होगी आयोजित - dubai new cricket format

यह एक बयान में कहा, "90 गेंदों की क्रिकेट लीग को तीन प्रमुख क्षेत्रीय उद्यमियों अब्दुल रहमान बुखारी, एआरवाई ग्रुप के सीईओ सलमान इकबाल और सिनेर्जी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक इमरान चौधरी ने शुरु करने पर विचार किया था."

Ninety-90 bash to be held in May-June 2022
Ninety-90 bash to be held in May-June 2022
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 12:07 PM IST

दुबई: दुबई के मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान द्वारा बताया गया कि नाइनटी-90 बैश अगले साल मई-जून में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यह टूर्नामेंट शारजाह क्रिकेट काउंसिल और सेंचुरी इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स की साझेदारी में आयोजित किया जाएगा.

यह एक बयान में कहा, "90 गेंदों की क्रिकेट लीग को तीन प्रमुख क्षेत्रीय उद्यमियों अब्दुल रहमान बुखारी, एआरवाई ग्रुप के सीईओ सलमान इकबाल और सिनेर्जी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक इमरान चौधरी ने शुरु करने पर विचार किया था."

नाइनटी-90 लीग की तैयारी जोरों पर है.

ये भी पढ़ें- IPL retention list 2022 : बेंगलुरु ने कोहली और चेन्नई ने धोनी को किया रिटेन, KKR के लिए खेलेंगे रसेल

शारजाह स्टेडियम के सीईओ खलफ बुखातिर ने कहा, "हाल ही में आईपीएल और टी20 विश्व कप में खेलों की मेजबानी करने के बाद, हमने छोटे प्रारूप में बढ़ती रुचि देखी है. इस लिए हम नाइनटी-90 लीग की शुरुआत कर रहे है, जो क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचेगा."

इससे पहले क्रिकेट में टी-20 के तौर पर एक नए प्रारुप की शुरुआत हुई थी तो वहीं एक-के-बाद एक टी-10, 3 टीसी क्रिकेट, दा हंड्रेड का आयोजन किया जा चुका है तो वहीं अब 90 गेंद के क्रिक्रेट फॉर्मेट का आयोजन शारजाह में होना है.

दुबई: दुबई के मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान द्वारा बताया गया कि नाइनटी-90 बैश अगले साल मई-जून में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यह टूर्नामेंट शारजाह क्रिकेट काउंसिल और सेंचुरी इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स की साझेदारी में आयोजित किया जाएगा.

यह एक बयान में कहा, "90 गेंदों की क्रिकेट लीग को तीन प्रमुख क्षेत्रीय उद्यमियों अब्दुल रहमान बुखारी, एआरवाई ग्रुप के सीईओ सलमान इकबाल और सिनेर्जी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक इमरान चौधरी ने शुरु करने पर विचार किया था."

नाइनटी-90 लीग की तैयारी जोरों पर है.

ये भी पढ़ें- IPL retention list 2022 : बेंगलुरु ने कोहली और चेन्नई ने धोनी को किया रिटेन, KKR के लिए खेलेंगे रसेल

शारजाह स्टेडियम के सीईओ खलफ बुखातिर ने कहा, "हाल ही में आईपीएल और टी20 विश्व कप में खेलों की मेजबानी करने के बाद, हमने छोटे प्रारूप में बढ़ती रुचि देखी है. इस लिए हम नाइनटी-90 लीग की शुरुआत कर रहे है, जो क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचेगा."

इससे पहले क्रिकेट में टी-20 के तौर पर एक नए प्रारुप की शुरुआत हुई थी तो वहीं एक-के-बाद एक टी-10, 3 टीसी क्रिकेट, दा हंड्रेड का आयोजन किया जा चुका है तो वहीं अब 90 गेंद के क्रिक्रेट फॉर्मेट का आयोजन शारजाह में होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.