ETV Bharat / sports

लियोन ने झटके छह विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 164 रन से हराया - पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 164 रन से हरा दिया. पर्थ में 499 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम पांचवें दिन 333 रन ही बना सकी.

Australia beat West Indies  Nathan Lyon  Australia beat West Indies in first Test  ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया  नाथन लियोन  पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया  ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रन से हराया
Australia beat West Indies
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 7:05 PM IST

पर्थ : ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के छह विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन वेस्टइंडीज को 164 रन हराकर फ्रेंक वारेल ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखना सुनिश्चित किया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

लियोन ने 128 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया के 498 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम चाय से पहले 333 रन पर सिमट गई. लियोन ने अपने 111वें टेस्ट में 21वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए.

कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 110 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. रोस्टेन चेस (55) और अल्जारी जोसेफ (43) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर वेस्टइंडीज के हार के अंतर को कम किया. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 82 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के जीत के इंतजार को बढ़ाया.

लंच के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 85 मिनट और बल्लेबाज की. काम चलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड (25 रन पर दो विकेट) ने जोसेफ को बोल्ड करके चेस के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा. लियोन ने इसके बाद चेस और केमार रोच (00) को लगातार गेंदों पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की. चेस ने मिशेल स्टार्क को कैच थमाया जबकि रोच बोल्ड हुए.

वेस्टइंडीज ने अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 192 रन से की लेकिन लंच तक लियोन ने टीम का स्कोर सात विकेट पर 257 रन कर दिया. टीम एक समय तीन विकेट पर 207 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने 17 ओवर में चार विकेट गंवाए और उसका स्कोर सात विकेट पर 233 रन हो गया.

यह भी पढ़ें : पोंटिंग ने स्वस्थ होकर कमेंट्री बॉक्स में की वापसी, कहा - मेरे लिए बहुत डरावना पल था

लियोन ने पहले घंटे के खेल में 15 गेंद के भीतर कल के नाबाद बल्लेबाजों ब्रेथवेट और काइल मायर्स (10) को आउट किया. लियोन ने मायर्स को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराने के बाद ब्रेथवेट को तेजी से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड किया. ब्रेथवेट ने अपने 11वें टेस्ट शतक के दौरान 118 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके मारे.

जेसन होल्डर (03) ने हेड की गेंद पर स्लिप में स्मिथ को कैच थमाया जिसके बाद जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा (12) की पारी का अंत किया. वेस्टइंडीज की टीम मई 2003 में ब्रायन लारा की कप्तानी में स्टीव वॉ की टीम को हराने के बाद से ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है. दूसरा टेस्ट आठ दिसंबर से खेला जाएगा तो दिन-रात्रि का मुकाबला होगा.

लाबुशेन ने बनाया नया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने पहली पारी में 350 गेंद पर 204 और दूसरी पारी में 110 गेंद पर 104 रन की नाबाद पारी खेली. एक टेस्ट में डबल सेंचुरी और सेंचुरी जड़ने वाले वह दुनिया के 8वें ही बल्लेबाज बने.

स्टीव स्मिथ ने भी जड़ा था दोहरा शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीवन स्मिथ ने भी दोहरा शतक जड़ा. स्मिथ, लाबुशेन और ट्रेविस हेड के 99 रन की बदौलत टीम ने 598 रन बनाए। पहली पारी में विंडीज 283 रन पर ऑलआउट हो गई. लाबुशेन के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 182 रन बनाकर पारी डिक्लेयर की. दूसरी पारी में विंडीज टीम 333 रन पर ऑलआउट हो कर 164 रन से मैच हार गई.

पर्थ : ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के छह विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन वेस्टइंडीज को 164 रन हराकर फ्रेंक वारेल ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखना सुनिश्चित किया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

लियोन ने 128 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया के 498 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम चाय से पहले 333 रन पर सिमट गई. लियोन ने अपने 111वें टेस्ट में 21वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए.

कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 110 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. रोस्टेन चेस (55) और अल्जारी जोसेफ (43) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर वेस्टइंडीज के हार के अंतर को कम किया. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 82 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के जीत के इंतजार को बढ़ाया.

लंच के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 85 मिनट और बल्लेबाज की. काम चलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड (25 रन पर दो विकेट) ने जोसेफ को बोल्ड करके चेस के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा. लियोन ने इसके बाद चेस और केमार रोच (00) को लगातार गेंदों पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की. चेस ने मिशेल स्टार्क को कैच थमाया जबकि रोच बोल्ड हुए.

वेस्टइंडीज ने अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 192 रन से की लेकिन लंच तक लियोन ने टीम का स्कोर सात विकेट पर 257 रन कर दिया. टीम एक समय तीन विकेट पर 207 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने 17 ओवर में चार विकेट गंवाए और उसका स्कोर सात विकेट पर 233 रन हो गया.

यह भी पढ़ें : पोंटिंग ने स्वस्थ होकर कमेंट्री बॉक्स में की वापसी, कहा - मेरे लिए बहुत डरावना पल था

लियोन ने पहले घंटे के खेल में 15 गेंद के भीतर कल के नाबाद बल्लेबाजों ब्रेथवेट और काइल मायर्स (10) को आउट किया. लियोन ने मायर्स को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराने के बाद ब्रेथवेट को तेजी से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड किया. ब्रेथवेट ने अपने 11वें टेस्ट शतक के दौरान 118 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके मारे.

जेसन होल्डर (03) ने हेड की गेंद पर स्लिप में स्मिथ को कैच थमाया जिसके बाद जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा (12) की पारी का अंत किया. वेस्टइंडीज की टीम मई 2003 में ब्रायन लारा की कप्तानी में स्टीव वॉ की टीम को हराने के बाद से ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है. दूसरा टेस्ट आठ दिसंबर से खेला जाएगा तो दिन-रात्रि का मुकाबला होगा.

लाबुशेन ने बनाया नया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने पहली पारी में 350 गेंद पर 204 और दूसरी पारी में 110 गेंद पर 104 रन की नाबाद पारी खेली. एक टेस्ट में डबल सेंचुरी और सेंचुरी जड़ने वाले वह दुनिया के 8वें ही बल्लेबाज बने.

स्टीव स्मिथ ने भी जड़ा था दोहरा शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीवन स्मिथ ने भी दोहरा शतक जड़ा. स्मिथ, लाबुशेन और ट्रेविस हेड के 99 रन की बदौलत टीम ने 598 रन बनाए। पहली पारी में विंडीज 283 रन पर ऑलआउट हो गई. लाबुशेन के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 182 रन बनाकर पारी डिक्लेयर की. दूसरी पारी में विंडीज टीम 333 रन पर ऑलआउट हो कर 164 रन से मैच हार गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.