इंदौरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम नाथन लियोन के आगे 'नतमस्तक' हो गई. नाथन लियोन ने अकेले भारत के खिलाफ 8 विकेट हासिल किए. उन्होंने मैच की दूसरी पारी में 23.3 ओवर में 64 रन देकर 8 विकेट चटकाए. इसमें एक ओवर मेडन भी रहा. नाथन लियोन ने ये कारनामा दूसरी बार किया. इससे पहले 2017 में भारत के खिलाफ ही बेंगलुरु में भी वह ऐसा कमाल कर चुके हैं. नाथन में मैच की पहली इनिंग में 8 विकेट हासिल किए थे. हालांकि, वह मैच भारत ने 75 रन से जीत लिया था.
इंदौर में खेले जा रहे मैच की दूसरी इनिंग में लियोन ने सबसे पहले शुभमन गिल फिर रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, आर अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज को आउट किया. इसके अलावा मैथ्यू कुह्नमैन और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिला. लियोन की गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम मात्र 60.3 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात्र 76 रन का टारगेट दिया. मैच की पहली इनिंग में भारत ने 109 रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए थे. पहली इनिंग में नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए थे. नाथन ने पूरे मैच में भारत के 11 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
-
Nathan Lyon took his second eight-wicket haul in India as the visitors edged close to a famous win in Indore 😯
— ICC (@ICC) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Report 👇#INDvAUS | #WTC23https://t.co/l70F1lQDVv
">Nathan Lyon took his second eight-wicket haul in India as the visitors edged close to a famous win in Indore 😯
— ICC (@ICC) March 2, 2023
Report 👇#INDvAUS | #WTC23https://t.co/l70F1lQDVvNathan Lyon took his second eight-wicket haul in India as the visitors edged close to a famous win in Indore 😯
— ICC (@ICC) March 2, 2023
Report 👇#INDvAUS | #WTC23https://t.co/l70F1lQDVv
नाथन लियोन ने एक इनिंग में 8 विकेट चटकाने का कारनामा पहले भी किया है. खास बात ये है कि उन्होंने पहले भी भारत के खिलाफ ही ये रिकॉर्ड बनाया था. 4 मार्च 2017 को खेले गए बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में लियोन ने 22.2 ओवर में 50 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे. इसमें उनके 4 ओवर मेडन भी थे. मैच में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, केएल राहूल और ईशांत शर्मा को आउट किया था. हालांकि, मैच की दूसरी इनिंग में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. लेकिन मैच को भारत ने 75 रन से जीता था.