ETV Bharat / sports

Nasser Hussain on James Anderson : ब्रॉड के संन्यास के बाद भारत में एंडरसन के अनुभव की जरूरत होगी - इंग्लैंड का भारत दौरा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले इंग्लैंड के दौरे पर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. हुसैन ने कहा है कि स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के बाद इंग्लैंड को भारत में एंडरसन के अनुभव की जरूरत होगी.

Nasser Hussain and James Anderson
नासिर हुसैन और जेम्स एंडरसन
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:06 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और हरफनमौला मोईन अली के रिटायर होने के बाद इंग्लैंड को अगले साल भारत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये जेम्स एंडरसन के अनुभव की जरूरत होगी. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ले चुके तेज गेंदबाज 41 वर्ष के एंडरसन एशेज श्रृंखला में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाये.

  • Nasser Hussain suggests England's star pacer could make a strong comeback against India early next year 💪

    More from The ICC Review ⬇️https://t.co/c9VAHBkNUC

    — ICC (@ICC) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हुसैन ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'भारत के खिलाफ जिम्मी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. इंग्लैंड को संतुलित गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत है. टीम को अनुभव की जरूरत है'.

एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच से अधिक विकेट 32 बार लिये हैं जिनमें से छह बार यह कारनामा भारत के खिलाफ किया है. हुसैन ने कहा, 'पिछले कुछ महीने में उसका प्रदर्शन खराब या औसत रहा. लेकिन उसे चुका हुआ मान लेना बेवकूफी होगी. मैने एक इंटरव्यू में उससे बात की और उसके भीतर अभी भी भूख है. वह इस बारे में ही सोच रहा है कि अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म फिर कैसे हासिल करे'.

  • Nasser Hussain said - "Everyone knows India in India is one of the sternest challenges in Test match cricket. It's Bazball against spin. Bazball against Ravi Ashwin, Ravindra Jadeja & Axar Patel and that is going to be fascinating". (To ICC) pic.twitter.com/WRZ78IMruQ

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हुसैन ने कहा कि एशेज अब बीती बात हो चुकी है और एंडरसन नयी चुनौतियों और लक्ष्य की ओर देख रहा है. उन्होंने कहा, 'वह नेट पर लौटने के बारे में सोच रहा है जो अच्छा संकेत है. जो दिखाता है कि उसके भीतर अभी भी भूख है. वह 700 टेस्ट विकेट से दस विकेट दूर है और यह उसकी प्रेरणा बनेगा'.

उन्होंने कहा, 'ब्रॉड के संन्यास के बाद भारत में इंग्लैंड को एंडरसन की जरूरत होगी. क्रिस वोक्स ने कहा है कि वह इंग्लैंड के बाहर खेलना नहीं चाहता और विदेश में उसका रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. वोक्स और ब्रॉड के नहीं होने पर एंडरसन का अनुभव निहायत जरूरी है'.

  • Nasser Hussain said, "the next challenge for Bazball is India and everyone knows India in India is one of the sternest challenges in Tests. Bazball against Ashwin, Jadeja and Axar and that is going to be fascinating". (ICC). pic.twitter.com/EzJsVq0ld1

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हुसैन ने कहा कि भारत दौरा इंग्लैंड के 'बैजबॉल' (कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड की खेलने की आक्रामक शैली) के लिये काफी चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, 'भारत में चुनौती काफी कठिन होगी और यह सभी को पता है. रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के सामने बैजबॉल. यह देखना रोचक होगा'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और हरफनमौला मोईन अली के रिटायर होने के बाद इंग्लैंड को अगले साल भारत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये जेम्स एंडरसन के अनुभव की जरूरत होगी. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ले चुके तेज गेंदबाज 41 वर्ष के एंडरसन एशेज श्रृंखला में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाये.

  • Nasser Hussain suggests England's star pacer could make a strong comeback against India early next year 💪

    More from The ICC Review ⬇️https://t.co/c9VAHBkNUC

    — ICC (@ICC) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हुसैन ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'भारत के खिलाफ जिम्मी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. इंग्लैंड को संतुलित गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत है. टीम को अनुभव की जरूरत है'.

एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच से अधिक विकेट 32 बार लिये हैं जिनमें से छह बार यह कारनामा भारत के खिलाफ किया है. हुसैन ने कहा, 'पिछले कुछ महीने में उसका प्रदर्शन खराब या औसत रहा. लेकिन उसे चुका हुआ मान लेना बेवकूफी होगी. मैने एक इंटरव्यू में उससे बात की और उसके भीतर अभी भी भूख है. वह इस बारे में ही सोच रहा है कि अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म फिर कैसे हासिल करे'.

  • Nasser Hussain said - "Everyone knows India in India is one of the sternest challenges in Test match cricket. It's Bazball against spin. Bazball against Ravi Ashwin, Ravindra Jadeja & Axar Patel and that is going to be fascinating". (To ICC) pic.twitter.com/WRZ78IMruQ

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हुसैन ने कहा कि एशेज अब बीती बात हो चुकी है और एंडरसन नयी चुनौतियों और लक्ष्य की ओर देख रहा है. उन्होंने कहा, 'वह नेट पर लौटने के बारे में सोच रहा है जो अच्छा संकेत है. जो दिखाता है कि उसके भीतर अभी भी भूख है. वह 700 टेस्ट विकेट से दस विकेट दूर है और यह उसकी प्रेरणा बनेगा'.

उन्होंने कहा, 'ब्रॉड के संन्यास के बाद भारत में इंग्लैंड को एंडरसन की जरूरत होगी. क्रिस वोक्स ने कहा है कि वह इंग्लैंड के बाहर खेलना नहीं चाहता और विदेश में उसका रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. वोक्स और ब्रॉड के नहीं होने पर एंडरसन का अनुभव निहायत जरूरी है'.

  • Nasser Hussain said, "the next challenge for Bazball is India and everyone knows India in India is one of the sternest challenges in Tests. Bazball against Ashwin, Jadeja and Axar and that is going to be fascinating". (ICC). pic.twitter.com/EzJsVq0ld1

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हुसैन ने कहा कि भारत दौरा इंग्लैंड के 'बैजबॉल' (कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड की खेलने की आक्रामक शैली) के लिये काफी चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, 'भारत में चुनौती काफी कठिन होगी और यह सभी को पता है. रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के सामने बैजबॉल. यह देखना रोचक होगा'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.