नई दिल्ली: मुंबई टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार शतक निकल रहे हैं. दूसरी तरफ उनके छोटे भाई मुशीर खान ने कोहराम मचा दिया है. मुशीर ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में तिहरा शतक मारकर सबको सुर्खियां बटोर ली है. मुशीर ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा है. मुशीर को उनके पिता नौशाद ने कोचिंग दी है. दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान के नाम तिहरा शतक का रिकॉर्ड है.
मैच के मुताबिक, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 704 रन बनाए और 8 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी को घोषित कर दिया. इस दौरान मुशीर खान ने 339 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में मुशीर ने 367 गेंदों का सामना किया. मुशीर ने अपनी पारी में हैदराबाद गेंदबाजों की लाइन और लेंथ को बिगाड़ते हुए 34 चौके और 9 छक्के लगाए. मैच में मुशीर का स्ट्राइक रेट 92.37 का रहा.
मुशीर के अलावा मुंबई टीम के बल्लेबाज अथर्व विनोद आंकोलेकर ने 249 गेंदों में 15 चौके और 11 छक्के की मदद से 214 रन बनाए. दोनों की पारी के बदौलत मुंबई ने पहली पारी 138 ओवरों में 8 विकेट पर 704 रन बनाकर घोषित कर दी. मुशीर ने इसी सीजन में मुंबई के लिए अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी. सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में मुशीर 12 और 23 रही बना सके थे. जबकि असम के खिलाफ उन्होंने 42 रन की पारी खेली. तीन मैचों में वह सिर्फ 19.20 का ही औसत निकाल सके. इसके बाद सेलेक्टरों ने उन्हें ड्रॉप कर दिया.
दूसरी तरफ उनके बड़े भाई सरफराज ने अपने आखिरी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. सरफराज खान को लेकर एक तरह से मुहिम भी चल रही है कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाए. 25 साल के सरफराज खान के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो वे 37 मैच में 80 की औसत से 3505 रन बना चुके हैं. जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. रणजी ट्रॉफी में उनके नाम नाबाद 301 का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर उन्हें इंडिया टीम में शामिल करने की बात भी कह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः ICC Men's T20I Team of the Year 2022 : कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक टीम में शामिल