नई दिल्ली : मुंबई पुलिस ने आज गुरुवार को सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि यह मुकदमा सचिन तेंदुलकर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देने के तीन दिन बाद हुआ है. सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते लिखा था कि यह वीडिया फर्जी और झूठा है. उनका इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का एक गेम का प्रचार करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें तेंदुलकर एक फर्जी गेम का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इससे कमाई की बात कर रहे हैं. हालांकि, वह वीडियो डीपफेक है उसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. अब जाकर मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
उन्होंने इस क्लिप के सामने आने पर कहा था कि प्रोधोगिकी का गलत इस्तेमाल बहुत हाानिकारक है और वह इसको लेकर काफी परेशान है उन्होंने जनता से डीपफेक वीडियो का प्रचार रोकने और ऐसी वीडियो दिखने पर उसकी रिपोर्ट करने की सिफारिश की थी. तेंदुलकर के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 'एक्स' पर कहा कि वे प्लेटफार्मों द्वारा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आईटी अधिनियम के तहत सख्त नियम लागू करेंगे.
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का फर्जी वीडियो शेयर करने वाले आरोपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की.