ETV Bharat / sports

MS Dhoni को मिला सचिन जैसा सम्मान, जर्सी नंबर 7 हुई रिटायर - क्यों चला जर्सी रिटायर का परंपरा

M S Dhoni No 7 jersey retired - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तीन साल बाद खेल में एम एस धोनी के योगदान को सम्मान देते हुए BCCI ने धोनी की जर्सी नंबर 7 को रिटायर करने का फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

MS Dhoni
एम एस धोनी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 9:10 AM IST

नई दिल्ली: एम एस धोनी की जर्सी नंबर 7 अब किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर पर नहीं देखी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तीन साल बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खेल में उनके योगदान को सम्मान देते हुए, विश्व कप विजेता कप्तान द्वारा पहने गए नंबर को 'रिटायर' करने का फैसला लिया है. इससे पहले इस सम्मान को एकमात्र क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 2017 में दिया गया था. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के सिग्नेचर जर्सी नंबर 10 को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया था. अब सवाल यह उठता है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहिली के जर्सी नंबर को भी 'रिटायर' किया जाएगा. क्या उनके फैंस यह डिमांड कर सकते हैं!

बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, विशेषकर डेब्यूट करने वाले खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों का आप्शन नहीं है. बता दें कि क्रिकेट बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एम एस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा है. बीसीसीआई ने खेल में धोनी के योगदान के लिए उनकी टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है. इसके बाद से किसी नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता है. और जर्सी नंबर 10 पहले से ही इस लिस्ट से बाहर है.

  • MS Dhoni's number 7 Jersey retired from Indian cricket as a tribute to the legend. [Express Sports]

    - BCCI has informed the players in the national team. pic.twitter.com/u6pRjit6UP

    — Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नए खिलाड़ी को नहीं मिलेगा धोनी का नंबर
बता दें कि क्रिकेट बोर्ड के नियम के हिसाब से ICC खिलाड़ियों को 1 और 100 के बीच कोई भी संख्या चुनने की अनुमति देता है, लेकिन भारत में, विकल्प सीमित हैं. वर्तमान में, भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों के लिए लगभग 60 नंबर स्पेसिफाइड हैं. इसलिए भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल तक टीम से बाहर हो, लेकिन उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं दिया जाता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हाल ही में डिब्यूट करने वाले खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 30 नंबर होते हैं.

इस वजह से चली जर्सी रिटायर की परंपरा
बता दें कि इस फैसले को तब लिया गया था जब 2017 में, मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर नंबर 10 पहनकर मैदान में उतरे थे और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा उन्हें ट्रोल किया गया था. सचिन बनने की कोशिश, ये हैशटैग तब ट्रेंडिंग में था. इसके बाद बीसीसीआई ने पहली बार तेंदुलकर के नंबर 10 को रिटायर करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: एम एस धोनी की जर्सी नंबर 7 अब किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर पर नहीं देखी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तीन साल बाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खेल में उनके योगदान को सम्मान देते हुए, विश्व कप विजेता कप्तान द्वारा पहने गए नंबर को 'रिटायर' करने का फैसला लिया है. इससे पहले इस सम्मान को एकमात्र क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 2017 में दिया गया था. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के सिग्नेचर जर्सी नंबर 10 को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया था. अब सवाल यह उठता है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहिली के जर्सी नंबर को भी 'रिटायर' किया जाएगा. क्या उनके फैंस यह डिमांड कर सकते हैं!

बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, विशेषकर डेब्यूट करने वाले खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों का आप्शन नहीं है. बता दें कि क्रिकेट बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एम एस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा है. बीसीसीआई ने खेल में धोनी के योगदान के लिए उनकी टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है. इसके बाद से किसी नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता है. और जर्सी नंबर 10 पहले से ही इस लिस्ट से बाहर है.

  • MS Dhoni's number 7 Jersey retired from Indian cricket as a tribute to the legend. [Express Sports]

    - BCCI has informed the players in the national team. pic.twitter.com/u6pRjit6UP

    — Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नए खिलाड़ी को नहीं मिलेगा धोनी का नंबर
बता दें कि क्रिकेट बोर्ड के नियम के हिसाब से ICC खिलाड़ियों को 1 और 100 के बीच कोई भी संख्या चुनने की अनुमति देता है, लेकिन भारत में, विकल्प सीमित हैं. वर्तमान में, भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों के लिए लगभग 60 नंबर स्पेसिफाइड हैं. इसलिए भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल तक टीम से बाहर हो, लेकिन उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं दिया जाता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हाल ही में डिब्यूट करने वाले खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 30 नंबर होते हैं.

इस वजह से चली जर्सी रिटायर की परंपरा
बता दें कि इस फैसले को तब लिया गया था जब 2017 में, मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर नंबर 10 पहनकर मैदान में उतरे थे और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा उन्हें ट्रोल किया गया था. सचिन बनने की कोशिश, ये हैशटैग तब ट्रेंडिंग में था. इसके बाद बीसीसीआई ने पहली बार तेंदुलकर के नंबर 10 को रिटायर करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 16, 2023, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.