नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 क्रिकेट खेले हुए 1 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. विराट ने आखिरी बार 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 40 गेंदों में 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी. विराट भले ही टी20 क्रिकेट से लंबे समय से दूर हैं लेकिन उनका एक धमाकेदार रिकॉर्ड आज भी कायम है, जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है.
-
. @SRazaB24 has accumulated the second-highest number of Player of the Match awards in men's T20I, with Virat Kohli leading the list. pic.twitter.com/hlBwH1TVx0
— CricTracker (@Cricketracker) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">. @SRazaB24 has accumulated the second-highest number of Player of the Match awards in men's T20I, with Virat Kohli leading the list. pic.twitter.com/hlBwH1TVx0
— CricTracker (@Cricketracker) December 8, 2023. @SRazaB24 has accumulated the second-highest number of Player of the Match awards in men's T20I, with Virat Kohli leading the list. pic.twitter.com/hlBwH1TVx0
— CricTracker (@Cricketracker) December 8, 2023
विराट कोहली का दबदबा कायम
दरअसल विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया हैं. उन्होंने इस अवॉर्ड पर सबसे ज्यादा बार कब्जा किया है और वो ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने हुए हैं. विराट ने 115 टी20 की 105 पारियों में 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 37 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका उच्च्तम स्कोर 122* रन है.
कोहली के करीब पहुंचे रजा और नबी
विराट के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं. ये दोनों संयुक्त रूप से नंबर दो पर बने हुए हैं. रजा और नबी को 14-14 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिल चुका है. ये दोनों विराट से केवल एक अवॉर्ड पीछे हैं. इस समय विराट टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और आगे भी उनके टी20 फॉर्मेट में खेलने की उम्मीद नहीं हैं. ऐसे में हो सकता है कि रजा और नबी जल्दी ही कोहली के इस विराट रिकॉर्ड को तोड़ दें.
सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले 4 खिलाड़ी
- विराट कोहली - 15
- सिकंदर रजा - 14
- मोहम्मद नबी - 14
- रोहित शर्मा - 12
- डेविड वॉर्नर - 11
- शाकिब अल हसन - 11