ETV Bharat / sports

मिशेल स्टार्क और एशले गार्डनर को सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों से नवाजा गया - Belinda Clark award 2022

सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को क्रिकेट आस्ट्रेलिया पुरस्कारों में पहला एलेन बॉर्डर पदक मिला जबकि एशले गार्डनर बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीतने वाली पहली देशज क्रिकेटर बन गई.

Cricket Australia Award  Cricket news  Sports news  Micheal Starc latest news  Ashleigh Gardener award  Belinda Clark award 2022  Allan border award 2022
Cricket Australia Award
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 2:39 PM IST

सिडनी: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और महिला टीम की एशले गार्डनर को सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों से नवाजा गया है, जो साल 2021 के लिए देश के प्रमुख पुरुष और महिला खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. स्टार्क को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया था. उन्होंने ऑलराउंडर मिशेल मार्श को एक अंक से हराकर प्लेयर ऑफ द ईयर मेडल जीता. स्टार्क दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन और पैट कमिंस के बाद इस सम्मान को हासिल करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बने.

पिछले साल जनवरी में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के निराशाजनक अंत के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में स्टार्क पर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन एशेज में मौका मिलने के बाद, उन्होंने एक यादगार वापसी की, स्टार्क ने पांच टेस्ट मैचों में 25.36 से 19 विकेट लिए. कुल मिलाकर, स्टार्क ने पिछले साल में सभी प्रारूपों में 24.4 के औसत से 43 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत की 'आधी आबादी' का दम, चीन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, पुरस्कार विजेताओं का फैसला पूरे साल खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडिया प्रतिनिधियों के वोटों से किया गया और शनिवार को कैनबरा के मनुका ओवल में महिला एशेज टेस्ट के लंच ब्रेक के दौरान उन्हें पदक और ट्राफियां दी गईं. महिला टीम से ऑलराउंडर गार्डनर ने बेथ मूनी पर सात वोटों के अंतर से बेलिंडा क्लार्क पदक जीता. गार्डनर को बल्ले और गेंद दोनों के साथ उनकी निरंतरता के लिए पुरस्कृत किया गया. वो इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली शीर्ष-तीन बल्लेबाजों की सूची के साथ सभी प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली शीर्ष पांच गेंदबाजों की सूची में भी शामिल हैं. गार्डनर ने 10 पारियों में 35.10 की औसत से 281 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने नौ विकेट भी लिए.

यह भी पढ़ें: Chess Tournament: विदित गुजराती ने मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोका

2021/22 के लिए प्रमुख पुरस्कार विजेता:

  • बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार : एशले गार्डनर (54 वोट)
  • उपविजेता: बेथ मूनी (47) और एलिसा हीली (39)
  • एलन बॉर्डर मेडल : मिशेल स्टार्क (107 वोट), मिशेल मार्श (106) और ट्रेविस हेड (72)
  • पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर : ट्रेविस हेड (12 वोट); स्कॉट बोलैंड (10) और मिशेल स्टार्क (7)
  • महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर : एलिसा हीली (13 वोट), राचेल हेन्स (10) और मेगन शुट्ट (10)
  • मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर : मिशेल स्टार्क (15 वोट), मैथ्यू वेड (6), एडम जम्पा और एलेक्स कैरी (4)
  • महिला टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर : बेथ मूनी (13 वोट), ताहलिया मैकग्राथ (10) और एशले गार्डनर (6)
  • पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर : मिशेल मार्श (53 वोट), जोश हेजलवुड (29) और एश्टन एगर (26)

सिडनी: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और महिला टीम की एशले गार्डनर को सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों से नवाजा गया है, जो साल 2021 के लिए देश के प्रमुख पुरुष और महिला खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. स्टार्क को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया था. उन्होंने ऑलराउंडर मिशेल मार्श को एक अंक से हराकर प्लेयर ऑफ द ईयर मेडल जीता. स्टार्क दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ, ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन और पैट कमिंस के बाद इस सम्मान को हासिल करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बने.

पिछले साल जनवरी में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के निराशाजनक अंत के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में स्टार्क पर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन एशेज में मौका मिलने के बाद, उन्होंने एक यादगार वापसी की, स्टार्क ने पांच टेस्ट मैचों में 25.36 से 19 विकेट लिए. कुल मिलाकर, स्टार्क ने पिछले साल में सभी प्रारूपों में 24.4 के औसत से 43 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत की 'आधी आबादी' का दम, चीन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, पुरस्कार विजेताओं का फैसला पूरे साल खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडिया प्रतिनिधियों के वोटों से किया गया और शनिवार को कैनबरा के मनुका ओवल में महिला एशेज टेस्ट के लंच ब्रेक के दौरान उन्हें पदक और ट्राफियां दी गईं. महिला टीम से ऑलराउंडर गार्डनर ने बेथ मूनी पर सात वोटों के अंतर से बेलिंडा क्लार्क पदक जीता. गार्डनर को बल्ले और गेंद दोनों के साथ उनकी निरंतरता के लिए पुरस्कृत किया गया. वो इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली शीर्ष-तीन बल्लेबाजों की सूची के साथ सभी प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली शीर्ष पांच गेंदबाजों की सूची में भी शामिल हैं. गार्डनर ने 10 पारियों में 35.10 की औसत से 281 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने नौ विकेट भी लिए.

यह भी पढ़ें: Chess Tournament: विदित गुजराती ने मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोका

2021/22 के लिए प्रमुख पुरस्कार विजेता:

  • बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार : एशले गार्डनर (54 वोट)
  • उपविजेता: बेथ मूनी (47) और एलिसा हीली (39)
  • एलन बॉर्डर मेडल : मिशेल स्टार्क (107 वोट), मिशेल मार्श (106) और ट्रेविस हेड (72)
  • पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर : ट्रेविस हेड (12 वोट); स्कॉट बोलैंड (10) और मिशेल स्टार्क (7)
  • महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर : एलिसा हीली (13 वोट), राचेल हेन्स (10) और मेगन शुट्ट (10)
  • मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर : मिशेल स्टार्क (15 वोट), मैथ्यू वेड (6), एडम जम्पा और एलेक्स कैरी (4)
  • महिला टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर : बेथ मूनी (13 वोट), ताहलिया मैकग्राथ (10) और एशले गार्डनर (6)
  • पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर : मिशेल मार्श (53 वोट), जोश हेजलवुड (29) और एश्टन एगर (26)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.