मुंबई : डब्ल्यूपीएल 2023 अंतिम चरण में पहुंच चुका है. आज यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इनमें से जीतने वाली टीम 26 मार्च ( रविवार ) को फाइनल खेलेगी. मुंबई इंडियंस लीग में केवल दो मैच हारी है. इंडियंस ने लीग में लगातार पांच मैच जीते थे. छठे मैच में उसे एलिसा हीली की टीम ने पहली बार पांच विकेट से हराया था. दोनों आज तीसरी बार भिड़ेंगी.
लीग में दो मैच हारी इंडियंस
मुंबई इंडियंस ( एमआई ) ने लीग में खेले गए आठ मैचों में से छह मैचों में जीत दर्ज की है. इंडियंस को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हरमनप्रीत की नेतृत्व वाली मुंबई को यूपी के बाद मेग लेनिंग की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने नौ विकेट से हराया था. इंडियंस 12 प्वाइंट्स के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. तालिका में दिल्ली कैपिटल्स 12 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है.
यूपी वॉरियर्ज कई उतार-चढ़ाव के बाद एलिमिनेटर तक पहुंची है. वॉरियर्ज ने खेले गए आठ मैचों में से चार में जीत दर्ज की है, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है. वॉरियर्ज ने लीग में सभी टीमों को हराया लेकिन वो दिल्ली कैपिटल्स से जीत नहीं पाई. यूपी के दो मुकाबले दिल्ली से हुए जिसमें एलिसा की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल का यह 11वां और आखिरी मैच होगा. इस मैदान में 60 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं. वॉरियर्ज के सोफी एक्लेस्टोन ने यहां सात और मुंबई की सायका इशाक ने आठ विकेट चटकाए हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित टीम :
1 हेले मैथ्यूज, 2 यास्तिका भाटिया ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 3 नैट साइवर ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), 5 अमेलिया केर, 6 पूजा वस्त्राकर, 7 इस्सी वोंग/क्लो ट्राइटन, 8 अमनजोत कौर, 9 हुमायरा काजी, 10 जिंतिमनी कलिता, 11 सायका इशाक.
यूपी वारियर्स की संभावित टीम :
1 एलिसा हीली ( कप्तान और विकेटकीपर ), 2 श्वेता सहरावत, 3 किरण नवगिरे, 4 ताहलिया मैकग्राथ, 5 ग्रेस हैरिस, 6 दीप्ति शर्मा, 7 सिमरन शेख, 8 सोफी एक्लेस्टोन, 9 अंजलि सरवानी, 10 एस यशश्री /राजेश्वरी गायकवाड़, 11 पार्शवी चोपड़ा.
इसे भी पढ़ें- Most Run scorer : इन खिलाड़ियों ने किया बल्लेबाजी और गेंदबाजी में धांसू प्रदर्शन