ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदा, केशव महाराज ने झटके 4 विकेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 10:43 PM IST

NZ vs SA
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका

21:09 November 01

न्यूजीलैंड़ को साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से हराया

  • 🇿🇦 PROTEAS DROWN BLACK CAPS

    An batting masterclass from RVD(133) & QDK (114) to earn South Africa a victory in Pune. This was accompanied by brilliant bowling from Keshav Maharaj & Marco Jansen 👏

    🇿🇦 move to the top of the #CWC23 standings 🔝#NZvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/2cK2Dd9JSf

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.3 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से हार दिया है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम बेहतरीन रन रेट के चलते भारत को पीछे छोड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है.

इस मैच में न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. न्यूजीलैंज की ओर से विल यंग ने 33, डेरिल मिशेल ने 24 और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्याद 60 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, मार्को जानसन ने 3 विकेट अपने नाम किए.

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने शानदार शतक लगाए. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 114 रनों की पारी खेली. तो वहीं रासी वान डेर डुसेन ने 118 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 133 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए हैं.

20:29 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड़ ने गंवाए 8 विकेट

न्यूजीलैंड ने 72 ओवर में 110 रन पर 8 विकेट खो दिए हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 2 विकेट चाहिए.

19:53 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड़ की आधी टीम लौटी पवेलियन

साउथ अफ्रीका से मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गए है. न्यूजीलैंड ने 19 ओवरो में 91 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल 24 रन, टॉम लैथम 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

19:15 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड़ ने गंवाए 3 विकेट

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका विल यंग के रूप में लगा. वो 33 रन बनाकर आउट हो गए. यंग से पहले रचिन रवींद्र दूसरे विकेट के रूप में 9 रन बनाकर आउट हुए थे.

18:39 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड का लगा पहला झटका

न्यूजीलैडं को डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा है. वो 2 रन बनाकर मार्को जानसन का शिकार बने हैं.

18:27 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 6 रन

न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पारी की शुरूआत की है. जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन पहला ओवर डाल रहे हैं. पहले ओवर में न्यूजीलैंड ने 6 रन बना लिए हैं.

17:54 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया 358 रन का लक्ष्य

  • 🔄 Change Of Innings

    Rassie van der Dussen (133) & Quinton de Kock(114) led a batting exhibition from the Proteas 🇿🇦🏏

    Some ferocious hitting from David Miller in the last 10 overs ensured the Proteas reach 357/4

    🇳🇿 need 358 runs to win #NZvSA #BePartOfIt #CWC23 pic.twitter.com/5ya5RBL1zh

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओर में 357 रन बनाए हैं. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 358 रन बनाने होंगे. इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने शानदार शतक लगाए. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 114 रनों की पारी खेली. तो वहीं रासी वान डेर डुसेन ने 118 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 133 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए हैं.

17:25 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : रासी वान डेर डुसेन का शतक

रासी वान डेर डुसेन ने भी शानदार शतक बनाया है. उन्होंने 102 गेंदों में 101 रन बनाए .

16:52 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : क्विंटन डी कॉक ने इस विश्व कप चौथा शतक लगाया, अफ्रीका का स्कोर 38 ओवर में ( 223/1)

द. अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेलते हुए शतक ठोक डाला है. वह 103 गेंदों में 100 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं. डी कॉक का इस विश्व कप में यह चौथा शतक है.

15:39 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : क्विंटन डी कॉक का अर्धशतक पूरा

अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

14:38 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड को मिली पहली सफलता, बवुमा 24 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड को बवुमा के रुप में पहला विकेट मिल गया है. बवुमा 28 गेंदों में 24 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए.

14:21 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच शुरु

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच शुरु हो चुका है. अफ्रीका की तरफ से तेंबा बवुमा और क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी करने आए हैं. वहीं, गेंदबाजी का जिम्मा ट्रेंट बोल्ट ने संभाला है.

13:36 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

13:36 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

13:33 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

न्यूजीलैंड ते कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर लैथम ने अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी.

12:03 November 01

New Zealand vs South Africa Live Score and Live Match Updates

पुणे : न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.3 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से हार दिया है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम बेहतरीन रन रेट के चलते भारत को पीछे छोड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है.

इस मैच में न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. न्यूजीलैंज की ओर से विल यंग ने 33, डेरिल मिशेल ने 24 और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्याद 60 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, मार्को जानसन ने 3 विकेट अपने नाम किए.

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने शानदार शतक लगाए. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 114 रनों की पारी खेली. तो वहीं रासी वान डेर डुसेन ने 118 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 133 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए हैं.

वहीं कीवी टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो मैच हार चुकी है. ऐसे में कीवी टीम को भी अपनी जीत की पटरी पर लौटने के लिए प्रोटियाज टीम से काफी चुनोती मिलने वाली है. साउथ अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है तो वहीं, न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर हैं. अगर न्यूजीलैंड बेहतर रनरेट से इस मैच को जीतता है तो वह अफ्रीका को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है.

दोनों टीमों के खेले गए मुकाबलों की अगर बात करें तो दोनो टीमों के बीच अब तक 71 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 41 मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है और 25 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को सफलता हासिल की है. जब्कि 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.

21:09 November 01

न्यूजीलैंड़ को साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से हराया

  • 🇿🇦 PROTEAS DROWN BLACK CAPS

    An batting masterclass from RVD(133) & QDK (114) to earn South Africa a victory in Pune. This was accompanied by brilliant bowling from Keshav Maharaj & Marco Jansen 👏

    🇿🇦 move to the top of the #CWC23 standings 🔝#NZvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/2cK2Dd9JSf

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.3 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से हार दिया है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम बेहतरीन रन रेट के चलते भारत को पीछे छोड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है.

इस मैच में न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. न्यूजीलैंज की ओर से विल यंग ने 33, डेरिल मिशेल ने 24 और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्याद 60 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, मार्को जानसन ने 3 विकेट अपने नाम किए.

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने शानदार शतक लगाए. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 114 रनों की पारी खेली. तो वहीं रासी वान डेर डुसेन ने 118 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 133 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए हैं.

20:29 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड़ ने गंवाए 8 विकेट

न्यूजीलैंड ने 72 ओवर में 110 रन पर 8 विकेट खो दिए हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 2 विकेट चाहिए.

19:53 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड़ की आधी टीम लौटी पवेलियन

साउथ अफ्रीका से मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गए है. न्यूजीलैंड ने 19 ओवरो में 91 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल 24 रन, टॉम लैथम 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

19:15 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड़ ने गंवाए 3 विकेट

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका विल यंग के रूप में लगा. वो 33 रन बनाकर आउट हो गए. यंग से पहले रचिन रवींद्र दूसरे विकेट के रूप में 9 रन बनाकर आउट हुए थे.

18:39 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड का लगा पहला झटका

न्यूजीलैडं को डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा है. वो 2 रन बनाकर मार्को जानसन का शिकार बने हैं.

18:27 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 6 रन

न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पारी की शुरूआत की है. जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन पहला ओवर डाल रहे हैं. पहले ओवर में न्यूजीलैंड ने 6 रन बना लिए हैं.

17:54 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया 358 रन का लक्ष्य

  • 🔄 Change Of Innings

    Rassie van der Dussen (133) & Quinton de Kock(114) led a batting exhibition from the Proteas 🇿🇦🏏

    Some ferocious hitting from David Miller in the last 10 overs ensured the Proteas reach 357/4

    🇳🇿 need 358 runs to win #NZvSA #BePartOfIt #CWC23 pic.twitter.com/5ya5RBL1zh

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओर में 357 रन बनाए हैं. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 358 रन बनाने होंगे. इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने शानदार शतक लगाए. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 114 रनों की पारी खेली. तो वहीं रासी वान डेर डुसेन ने 118 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 133 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए हैं.

17:25 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : रासी वान डेर डुसेन का शतक

रासी वान डेर डुसेन ने भी शानदार शतक बनाया है. उन्होंने 102 गेंदों में 101 रन बनाए .

16:52 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : क्विंटन डी कॉक ने इस विश्व कप चौथा शतक लगाया, अफ्रीका का स्कोर 38 ओवर में ( 223/1)

द. अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेलते हुए शतक ठोक डाला है. वह 103 गेंदों में 100 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं. डी कॉक का इस विश्व कप में यह चौथा शतक है.

15:39 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : क्विंटन डी कॉक का अर्धशतक पूरा

अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

14:38 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड को मिली पहली सफलता, बवुमा 24 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड को बवुमा के रुप में पहला विकेट मिल गया है. बवुमा 28 गेंदों में 24 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए.

14:21 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच शुरु

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच शुरु हो चुका है. अफ्रीका की तरफ से तेंबा बवुमा और क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी करने आए हैं. वहीं, गेंदबाजी का जिम्मा ट्रेंट बोल्ट ने संभाला है.

13:36 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

13:36 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

13:33 November 01

Nz vs Sa Live Match Updates : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

न्यूजीलैंड ते कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर लैथम ने अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी.

12:03 November 01

New Zealand vs South Africa Live Score and Live Match Updates

पुणे : न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.3 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से हार दिया है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम बेहतरीन रन रेट के चलते भारत को पीछे छोड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है.

इस मैच में न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. न्यूजीलैंज की ओर से विल यंग ने 33, डेरिल मिशेल ने 24 और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्याद 60 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, मार्को जानसन ने 3 विकेट अपने नाम किए.

इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने शानदार शतक लगाए. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 114 रनों की पारी खेली. तो वहीं रासी वान डेर डुसेन ने 118 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 133 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए हैं.

वहीं कीवी टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो मैच हार चुकी है. ऐसे में कीवी टीम को भी अपनी जीत की पटरी पर लौटने के लिए प्रोटियाज टीम से काफी चुनोती मिलने वाली है. साउथ अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है तो वहीं, न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर हैं. अगर न्यूजीलैंड बेहतर रनरेट से इस मैच को जीतता है तो वह अफ्रीका को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है.

दोनों टीमों के खेले गए मुकाबलों की अगर बात करें तो दोनो टीमों के बीच अब तक 71 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 41 मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है और 25 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को सफलता हासिल की है. जब्कि 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.