राजकोट: विजय हजारे ट्रॉफी में केरल (+0.974), मध्य प्रदेश (+0.485) और महाराष्ट्र (+0.104) के समान 16 अंक रहे. केरल और मध्य प्रदेश ने बेहतर नेट रन रेट के कारण नॉकआउट में जगह बनाई, जबकि महाराष्ट्र चूक गया. केरल ने उत्तरखंड को 86 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर सीधे क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना 22 दिसंबर को जयपुर में सेना से होगा.
मध्य प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में छत्तीसगढ़ को तीन रन से हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया. जहां उसका सामना 19 दिसंबर को जयपुर में उत्तर प्रदेश से होगा. महाराष्ट्र ने 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान गायकवाड़ की 132 गेंद में 168 रन की पारी की मदद से 48.5 ओवर में पांच विकेट पर 313 रन बनाकर जीत दर्ज की. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आजिम काजी ने भी 79 गेंद में 73 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें: 'कोच और कप्तान के पसंदीदा खिलाड़ी न होने से कुलदीप को ज्यादा मौका नहीं मिला'
महाराष्ट्र और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ का पांच मैचों में यह चौथा शतक था. इससे पहले आईपीएल 2021 में भी वह 635 रन के साथ आरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे थे. गायकवाड़ ने योगेश नाहर के साथ पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. महाराष्ट्र ने इसके बाद 22 रन के भीतर चार विकेट गंवाए, जिससे 24वें ओवर में उसका स्कोर चार विकेट पर 131 रन हो गया. बाएं हाथ के आलराउंडर काजी ने इसके बाद कप्तान के साथ 139 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: अगले साल जून में होगी भारतीय शतरंज लीग
गायकवाड़ ने इससे पहले 136, नाबाद 154 और 124 रन की पारियां खेलकर शतक की हैट्रिक बनाई थी. उन्होंने सत्र में 150.75 की औसत से 603 रन बनाए. वह विराट कोहली, पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी सत्र में चार शतक जड़े हैं. दूसरी तरफ उत्तराखंड की टीम जय बिस्टा (93) और दीक्षांशु नेगी (52) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 224 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में केरल ने सचिन बेबी के नाबाद 83 रन की बदौलत 35.4 ओवर में पांच विकेट पर 225 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: Team India को अगले साल ये टीम घर में चुनौती देने आएगी
एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश की टीम शुभम शर्मा (56) के अर्धशतक और रजत पाटीदार (47) की उम्दा पारी के बावजूद 45.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई. छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण और सुमित रुइकर ने तीन-तीन जबकि अजय मंडल ने दो विकेट चटकाए.
मध्य प्रदेश ने इसके बाद पार्थ सहानी (21 रन पर दो विकेट), कुमार कार्तिकेय (29 रन पर दो विकेट), शुभम शर्मा (35 रन पर दो विकेट) और आवेश खान (46 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से छत्तीसगढ़ को 49.3 ओवर में 188 रन पर समेट दिया. छत्तीसगढ़ की ओर से संजीत देसाई ने 47 जबकि अजय मंडल ने 42 रन बनाए.