ETV Bharat / sports

Kiran Navgire Bats Viral : यूपी की जीत में 'MSD 07' छाए

डब्ल्यूपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया. डब्ल्यूपीएल में गुजरात की ये दूसरी हार है. इस मुकाबले में किरण नवगिरे ने शानदार पारी खेली. जीत के बाद उनका बल्ला खूब वायरल ( Kiran Navgire Bats Viral ) हो रहा है.

Kiran Navgire Bats Viral
Kiran Navgire
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 7:36 AM IST

नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्ज ने जीत के साथ आगाज किया है. गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्ज को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को एलिसा हिली की टीम ने 19.5 ओवर में पूरा कर मैच जीत लिया. यूपी वॉरियर्ज के लिए सबसे ज्यादा 59 रन ग्रेस हैरिस ने बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ग्रेस के बाद सबसे ज्यादा बल्ला महाराष्ट्र की खिलाड़ी किरण नवगिरे का चला. किरण ने 43 गेंदों पर 53 रन जड़े. उन्होंने पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. जिसे बल्ले से ये रन निकले उस पर 'MSD 07' लिखा था. इससे पता चलता है कि किरण 'थाला' की डाई हार्ट फैन है.

किरण नवगिरे धोनी की हैं फैंनकिरण नवगिरे का बल्ला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. MSD 07 बल्ले से किरण ने डब्ल्यूपीएल के पहले ही मैच में अर्धशतक बनाया है. ये किरण के लिए एक यादगार पारी बन गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 16 में खेलते नजर आएंगे. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हैं. वो इन दिनों खूब अभ्यास कर रहे हैं.किरण प्रभु नवगिरे महाराष्ट्र की हैं28 साल की किरण प्रभु नवगिरे महाराष्ट्र की हैं. किरण ने 10 सितंबर 2022 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पदार्पण किया था. किरण ने पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. छह टी20 में उन्हें चार बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन उनका जलवा नहीं दिखा. चार पारियों में वो केवल 17 रन ही बना सकीं. उनका हाईएस्ट स्कोर 10 रन नाबाद है. लेकिन डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के पहले मुकाबले में किरण नवगिरे ने शानदार पारी खेल अपना दम दिखा दिया. नवगिरे ने जिस बल्ले से अर्धशतकिय पारी खेली उस पर उन्होंने 'एमएसडी 07' लिखा था. किरण नवगिरे एमएसडी की बड़ी फैंन है.

नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्ज ने जीत के साथ आगाज किया है. गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्ज को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को एलिसा हिली की टीम ने 19.5 ओवर में पूरा कर मैच जीत लिया. यूपी वॉरियर्ज के लिए सबसे ज्यादा 59 रन ग्रेस हैरिस ने बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ग्रेस के बाद सबसे ज्यादा बल्ला महाराष्ट्र की खिलाड़ी किरण नवगिरे का चला. किरण ने 43 गेंदों पर 53 रन जड़े. उन्होंने पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. जिसे बल्ले से ये रन निकले उस पर 'MSD 07' लिखा था. इससे पता चलता है कि किरण 'थाला' की डाई हार्ट फैन है.

किरण नवगिरे धोनी की हैं फैंनकिरण नवगिरे का बल्ला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. MSD 07 बल्ले से किरण ने डब्ल्यूपीएल के पहले ही मैच में अर्धशतक बनाया है. ये किरण के लिए एक यादगार पारी बन गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 16 में खेलते नजर आएंगे. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हैं. वो इन दिनों खूब अभ्यास कर रहे हैं.किरण प्रभु नवगिरे महाराष्ट्र की हैं28 साल की किरण प्रभु नवगिरे महाराष्ट्र की हैं. किरण ने 10 सितंबर 2022 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पदार्पण किया था. किरण ने पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. छह टी20 में उन्हें चार बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन उनका जलवा नहीं दिखा. चार पारियों में वो केवल 17 रन ही बना सकीं. उनका हाईएस्ट स्कोर 10 रन नाबाद है. लेकिन डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के पहले मुकाबले में किरण नवगिरे ने शानदार पारी खेल अपना दम दिखा दिया. नवगिरे ने जिस बल्ले से अर्धशतकिय पारी खेली उस पर उन्होंने 'एमएसडी 07' लिखा था. किरण नवगिरे एमएसडी की बड़ी फैंन है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.