ETV Bharat / sports

अब बॉलर नहीं, मशीन तैयार करेगी परफेक्ट बल्लेबाज - स्विंग एंड स्पिन

अब क्रिकेट की दुनिया में शानदार बल्लेबाज तैयार करना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि परफेक्ट बल्लेबाज को तैयार करने के लिए अब किसी कोच या फिर बॉलर की जरूरत नहीं है.

Cricket, players, meerut  Meerut latest news  etv bharat up news  मशीन तैयार करेगी परफेक्ट बल्लेबाज  Machine will prepare perfect batsman  perfect batsman in Meerut  शानदार बल्लेबाज  क्रिकेट की दुनिया  मेरठ की स्पोर्ट्स कंपनी बीडीएम  स्विंग एंड स्पिन  मशीन तैयार करेगी परफेक्ट बल्लेबाज
मशीन तैयार करेगी परफेक्ट बल्लेबाज
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 4:46 PM IST

मेरठ: अब क्रिकेट की दुनिया में शानदार बल्लेबाज तैयार करना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि परफेक्ट बल्लेबाज को तैयार करने के लिए अब किसी कोच या फिर बॉलर की जरूरत नहीं है. खैर, आपको भरोसा न हो, लेकिन यह हकीकत है. जी हां, बल्लेबाजों को तैयार करने के लिए गेंदबाजों की जरूरत नहीं है, बल्कि ये काम अब एक मशीन करेगा. मेरठ की स्पोर्ट्स कंपनी बीडीएम और स्विंग एंड स्पिन ने मिलकर इस बॉलिंग मशीन को तैयार किया है.

ये मशीन एक रोबोट की तरह बल्लेबाज को उसकी मनचाही गेंद फेंकेगा. मेरठ के बीडीएम गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी में फिलहाल ये मशीन इंस्टॉल हो चुकी है. जल्द इसे दूसरे क्रिकेट एकेडमी, क्रिकेट स्टेडियम में भी लगाने की योजना है. वहीं, स्विंग एंड स्पिन के सीईओ मिलन संपत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ में जल्द ही कंपनी एक प्लांट लगाने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक देश में कई जगहों पर वो मशीन की डिलीवरी दे चुके हैं और इसकी कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपए है.

मशीन तैयार करेगी परफेक्ट बल्लेबाज

मशीन की खासियत:

इधर, मशीन की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि बॉलिंग मशीन एक तरह की रोबोटिक बॉलर है. साधारण युवा से लेकर मंझा हुआ अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज भी इस मशीन के साथ क्रिकेट खेल सकता है. ये रोबोटिक बॉलर बल्लेबाज को उसकी पसंद की एक-एक बॉल थ्रो करती है. फास्ट, स्लो, इनस्विंग, आउटस्विंग, स्पिन हर तरह की बॉल फेकेंगी. वहीं, एक बार में मशीन में 36 गेंदों को सेट किया जा सकता है. इतना ही नहीं हर बॉल के स्पीड को बल्लेबाज खुद अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से सेट कर सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL Point table: लखनऊ की शानदार जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: बेथ मूनी ने कहा- इंग्लैंड को हराना हमारा लक्ष्य

मेरठ: अब क्रिकेट की दुनिया में शानदार बल्लेबाज तैयार करना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि परफेक्ट बल्लेबाज को तैयार करने के लिए अब किसी कोच या फिर बॉलर की जरूरत नहीं है. खैर, आपको भरोसा न हो, लेकिन यह हकीकत है. जी हां, बल्लेबाजों को तैयार करने के लिए गेंदबाजों की जरूरत नहीं है, बल्कि ये काम अब एक मशीन करेगा. मेरठ की स्पोर्ट्स कंपनी बीडीएम और स्विंग एंड स्पिन ने मिलकर इस बॉलिंग मशीन को तैयार किया है.

ये मशीन एक रोबोट की तरह बल्लेबाज को उसकी मनचाही गेंद फेंकेगा. मेरठ के बीडीएम गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी में फिलहाल ये मशीन इंस्टॉल हो चुकी है. जल्द इसे दूसरे क्रिकेट एकेडमी, क्रिकेट स्टेडियम में भी लगाने की योजना है. वहीं, स्विंग एंड स्पिन के सीईओ मिलन संपत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ में जल्द ही कंपनी एक प्लांट लगाने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक देश में कई जगहों पर वो मशीन की डिलीवरी दे चुके हैं और इसकी कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपए है.

मशीन तैयार करेगी परफेक्ट बल्लेबाज

मशीन की खासियत:

इधर, मशीन की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि बॉलिंग मशीन एक तरह की रोबोटिक बॉलर है. साधारण युवा से लेकर मंझा हुआ अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज भी इस मशीन के साथ क्रिकेट खेल सकता है. ये रोबोटिक बॉलर बल्लेबाज को उसकी पसंद की एक-एक बॉल थ्रो करती है. फास्ट, स्लो, इनस्विंग, आउटस्विंग, स्पिन हर तरह की बॉल फेकेंगी. वहीं, एक बार में मशीन में 36 गेंदों को सेट किया जा सकता है. इतना ही नहीं हर बॉल के स्पीड को बल्लेबाज खुद अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से सेट कर सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL Point table: लखनऊ की शानदार जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: बेथ मूनी ने कहा- इंग्लैंड को हराना हमारा लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.