ETV Bharat / sports

कोच द्रविड़ के साथ सीखने के लिए उत्सुक हूं: पडिकल - क्रिकेट न्यूज

देवदत्त पडिकल ने कहा, "मैं हमेशा इस बात से अचंभित रहा हूं कि द्रविड़ अविश्वसनीय रूप से कितने शांत और सौम्य इंसान हैं. क्रिकेट में इतना सब हासिल करने के बावजूद वो जिस तरह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, उन्हें देखना अद्भूत है."

Looking to learn from coach Rahul Dravid: Padikkal
Looking to learn from coach Rahul Dravid: Padikkal
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 10:36 AM IST

कोलंबो: युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल का कहना है कि वो कोच राहुल द्रविड़ के साथ समय बिताने और सीखने के लिए उत्सुक हैं.

पडिकल ने एक टीवी चैनल से कहा, "स्कूल के दौरान मैं पहली बार उनसे वास्तव में हमारे एक खेल दिवस के आयोजन में मिला था, जहां मुझे उन्हें एक गुलदस्ता भेंट करना था, तभी मैंने उनसे पहली बार बात की थी."

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा इस बात से अचंभित रहा हूं कि द्रविड़ अविश्वसनीय रूप से कितने शांत और सौम्य इंसान हैं. क्रिकेट में इतना सब हासिल करने के बावजूद वो जिस तरह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, उन्हें देखना अद्भूत है."

पडिकल ने विजय हजारे ट्रॉफी में 147.4 के औसत से 737 रन बनाए थे. उन्होंने आईपीएल 2020 में 15 मैचों में 473 रन और 2021 के सीजन में छह मैचों में 195 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- रैना ने पूर्व क्रिकेटर प्रवीण से की मुलाकात, अपनी आत्मकथा पर की चर्चा

पडिकल ने कहा, "द्रविड़ जैसा कोच होने से आप ज्यादा कुछ नहीं पूछ सकते हैं. उनके जैसा मेंटर होना एक सुखद अनुभव है और उम्मीद करता हूं कि मैं उनसे काफी कुछ सीखूंगा."

कोलंबो: युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल का कहना है कि वो कोच राहुल द्रविड़ के साथ समय बिताने और सीखने के लिए उत्सुक हैं.

पडिकल ने एक टीवी चैनल से कहा, "स्कूल के दौरान मैं पहली बार उनसे वास्तव में हमारे एक खेल दिवस के आयोजन में मिला था, जहां मुझे उन्हें एक गुलदस्ता भेंट करना था, तभी मैंने उनसे पहली बार बात की थी."

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा इस बात से अचंभित रहा हूं कि द्रविड़ अविश्वसनीय रूप से कितने शांत और सौम्य इंसान हैं. क्रिकेट में इतना सब हासिल करने के बावजूद वो जिस तरह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, उन्हें देखना अद्भूत है."

पडिकल ने विजय हजारे ट्रॉफी में 147.4 के औसत से 737 रन बनाए थे. उन्होंने आईपीएल 2020 में 15 मैचों में 473 रन और 2021 के सीजन में छह मैचों में 195 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- रैना ने पूर्व क्रिकेटर प्रवीण से की मुलाकात, अपनी आत्मकथा पर की चर्चा

पडिकल ने कहा, "द्रविड़ जैसा कोच होने से आप ज्यादा कुछ नहीं पूछ सकते हैं. उनके जैसा मेंटर होना एक सुखद अनुभव है और उम्मीद करता हूं कि मैं उनसे काफी कुछ सीखूंगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.