कोलंबो: लंका प्रीमियर लीग (LPL) टी20 टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आयोजन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक किया जाएगा. श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "बोर्ड यह बताना चाहता है कि एलपीएल के दूसरे सीजन का आयोजन जुलाई से अगस्त 2021 तक किया जाएगा. टूर्नामेंट का आयोजन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक होगा."
श्रीलंका में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2021 सीजन का आयोजन बायो सिक्योर वातावरण में किया जाएगा.
बयान में कहा, "2020 सीजन का आयोजन सफल तरीके से बायो बबल में हुआ था. दूसरे सीजन में भी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के तहत स्वास्थ्य प्रोटोकॉल बनाया जाएगा."
एलपीएल के पहले सीजन में भारतीय खिलाड़ियों में से इरफान पठान, मुनाफ पटेल और सुदीप त्यागी ने हिस्सा लिया था.