ETV Bharat / sports

Kuldeep Yadav Talks to Chahal: कुलदीप ने मैच से पहले इनपुट के लिए चहल को कहा 'थैंक यू', युजवेंद्र ने कहा अब मैं बॉलिंग कोच भी

भारत वर्सेस श्रीलंका सीरीज के दूसरे वन डे मैच कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे. कुलदीप ने 3 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 200 विकेट पूरे (Kuldeep Yadav completed 200 wickets) कर लिए हैं. इसके लिए कुलदीप ने चहल को श्रेय दिया है.

Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal
कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल को बॉलिंग कोच बताया
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:37 AM IST

दिल्लीः श्रीलंका के खिलाफ 12 जनवरी को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया. इस मैच में भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया. चोटिल होने के कारण चहल इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके. वहीं, कुलदीप ने इस मौके को जमकर भुनाया और 5.10 के इकॉनमी से 51 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसी के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.

कुलदीप के 200 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 200 वां विकेट श्रीलंकाई टीम के चरित असलंका के रूप में लिया. कुलदीप ने टेस्ट, वनडे और टी20 के मैचों को मिलाकर 107 मैच खेले हैं. इसमें 23.83 की औसत और 4.96 की इकॉनमी रेट से 200 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने वन डे के 74 मैचों में 122, 8 टेस्ट मैच में 34 और 25 टी 20 मैच में 44 विकेट झटके हैं.

युजवेंद्र ने लिया इंट्रव्यू
मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव का इंट्रव्यू लिया. चहल ने कुलदीप को अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200 विकेट पूरे करने पर बधाई दी. जिसके बाद कुलदीप यादव ने कहा कि 200 विकेट पूरे करना एक बड़ा टास्क है. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मुझे जब भी अवसर मिलते हैं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अपनी क्षमताओं को वापस लाने की कोशिश करता हूं. मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है. जब मुझे खेलने का मौका नहीं मिला है तो मैं अपने खेल में निखार लाने का काम करता हूं. पिछले एक साल में, मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है, इसका पूरा श्रेय एनसीए कोचों को जाता है.

कुलदीप के बॉलिंग कोच बने चहल
वहीं, उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की और कहा कि युजवेंद्र उन्हें हमेशा खेल को लेकर सलाह देते रहते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि चहल ने उनको काफी सपोर्ट किया है. वह उनको ग्राउंड के बॉलिंग इनपुट देते हैं, जिनकी मदद से वह बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. वहीं, कुलदीप को बात को काटते हुए युजवेंद्र चहल कहते हैं 'देखिए इससे पहले हम सूर्य कुमार यादव के बैटिंग कोच थे, और अब कुलदीप यादव के बॉलिंग कोच भी बन गए हैं'.

ये भी पढ़ेंः India Won Series Against Sri Lanka : जीत के बाद भारत ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी, बनाया ये रिकार्ड

दिल्लीः श्रीलंका के खिलाफ 12 जनवरी को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया. इस मैच में भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया. चोटिल होने के कारण चहल इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके. वहीं, कुलदीप ने इस मौके को जमकर भुनाया और 5.10 के इकॉनमी से 51 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसी के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.

कुलदीप के 200 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 200 वां विकेट श्रीलंकाई टीम के चरित असलंका के रूप में लिया. कुलदीप ने टेस्ट, वनडे और टी20 के मैचों को मिलाकर 107 मैच खेले हैं. इसमें 23.83 की औसत और 4.96 की इकॉनमी रेट से 200 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने वन डे के 74 मैचों में 122, 8 टेस्ट मैच में 34 और 25 टी 20 मैच में 44 विकेट झटके हैं.

युजवेंद्र ने लिया इंट्रव्यू
मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव का इंट्रव्यू लिया. चहल ने कुलदीप को अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200 विकेट पूरे करने पर बधाई दी. जिसके बाद कुलदीप यादव ने कहा कि 200 विकेट पूरे करना एक बड़ा टास्क है. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मुझे जब भी अवसर मिलते हैं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अपनी क्षमताओं को वापस लाने की कोशिश करता हूं. मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है. जब मुझे खेलने का मौका नहीं मिला है तो मैं अपने खेल में निखार लाने का काम करता हूं. पिछले एक साल में, मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है, इसका पूरा श्रेय एनसीए कोचों को जाता है.

कुलदीप के बॉलिंग कोच बने चहल
वहीं, उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की और कहा कि युजवेंद्र उन्हें हमेशा खेल को लेकर सलाह देते रहते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि चहल ने उनको काफी सपोर्ट किया है. वह उनको ग्राउंड के बॉलिंग इनपुट देते हैं, जिनकी मदद से वह बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. वहीं, कुलदीप को बात को काटते हुए युजवेंद्र चहल कहते हैं 'देखिए इससे पहले हम सूर्य कुमार यादव के बैटिंग कोच थे, और अब कुलदीप यादव के बॉलिंग कोच भी बन गए हैं'.

ये भी पढ़ेंः India Won Series Against Sri Lanka : जीत के बाद भारत ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी, बनाया ये रिकार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.