ETV Bharat / sports

ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को मिला वनडे डेब्यू का मौका, जानिए इनके आंकड़े - रवि बिश्नोई वनडे डेब्यू

भारत के लिए दो खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने पहले वनडे में डेब्यू किया है. यहां देखें दोनों खिलाड़ियों अब तक का करियर-

Rituraj Gaikwad ODI debut  Ravi Bishnoi ODI debut  india vs South Africa  Rituraj Gaikwad  Ravi Bishnoi  ऋतुराज गायकवाड़  रवि बिश्नोई  ऋतुराज गायकवाड़ वनडे डेब्यू  रवि बिश्नोई वनडे डेब्यू  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
Rituraj Gaikwad and Ravi Bishnoi ODI debut
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं पहले मुकाबले में भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)-
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं.

उन्होंने जुलाई 2021 में भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. वह 2021 इंडियन प्रीमियर लीग में टॉप रन-स्कोरर थे. उन्होंने 2021 मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी की. ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता दशरथ गायकवाड़, रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के कर्मचारी थे. उनकी मां सविता गायकवाड़ नगर पालिका स्कूल में एक शिक्षिका हैं.

ऐसा है गायकवाड़ अब तक का करियर
अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर -
ऋतुराज ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए 28 जुलाई 2021 को कोलंबो में अपना टी20आई डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन बनाए.

आईपीएल करियर-
गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में खरीदा था. 2 अक्टूबर 2021 को, गायकवाड़ ने 2021 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक बनाया. उन्होंने 2021 आईपीएल में सर्वाधिक 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता और उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स ने ₹6 करोड़ में रिटेन किया.

प्रथम श्रेणी में पदार्पण-
गायकवाड़ ने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था.

यह भी पढ़ें: ..इसलिए 15वें खिलाड़ी के बगैर सबसे पहले मिशन T20 वर्ल्ड कप 2022 पर निकली टीम इंडिया

रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi)-
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके साथ ही उनका भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ख्वाब पूरा हुआ. इससे पहले फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए रवि बिश्नोई को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया गया.

रवि विश्नोई उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने पढ़ाई पर खेल को प्राथमिकता दी, जो उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. दरअसल, वह राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बॉलर चुने गए थे और उसी समय उनका 12वीं का बोर्ड एग्जाम भी आ गया. उनके पिता और वह खुद भी चाहते थे कि एग्जाम दें, लेकिन अपने दो कोचों से बात करने के बाद उन्होंने क्रिकेट को तरजीह दी। अब देखिए उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

ऐसा है विश्नोई अब तक का करियर
अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर-
इससे पहले फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 मैचों में 16 विकेट झटके हैं.

आईपीएल करियर-
उन्होंने 37 आईपीएल मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत है दबाव में विकेट दिलवाना. यही वजह है कि IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है.

लिस्ट-ए करियर-
रवि विश्नोई ने अब तक लिस्ट-ए करियर में 17 मैच खेले हैं और 24 विकेट अपने नाम किए हैं.

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं पहले मुकाबले में भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)-
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं.

उन्होंने जुलाई 2021 में भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. वह 2021 इंडियन प्रीमियर लीग में टॉप रन-स्कोरर थे. उन्होंने 2021 मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी की. ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता दशरथ गायकवाड़, रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के कर्मचारी थे. उनकी मां सविता गायकवाड़ नगर पालिका स्कूल में एक शिक्षिका हैं.

ऐसा है गायकवाड़ अब तक का करियर
अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर -
ऋतुराज ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए 28 जुलाई 2021 को कोलंबो में अपना टी20आई डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन बनाए.

आईपीएल करियर-
गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में खरीदा था. 2 अक्टूबर 2021 को, गायकवाड़ ने 2021 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक बनाया. उन्होंने 2021 आईपीएल में सर्वाधिक 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता और उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स ने ₹6 करोड़ में रिटेन किया.

प्रथम श्रेणी में पदार्पण-
गायकवाड़ ने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था.

यह भी पढ़ें: ..इसलिए 15वें खिलाड़ी के बगैर सबसे पहले मिशन T20 वर्ल्ड कप 2022 पर निकली टीम इंडिया

रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi)-
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके साथ ही उनका भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ख्वाब पूरा हुआ. इससे पहले फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए रवि बिश्नोई को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया गया.

रवि विश्नोई उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने पढ़ाई पर खेल को प्राथमिकता दी, जो उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. दरअसल, वह राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बॉलर चुने गए थे और उसी समय उनका 12वीं का बोर्ड एग्जाम भी आ गया. उनके पिता और वह खुद भी चाहते थे कि एग्जाम दें, लेकिन अपने दो कोचों से बात करने के बाद उन्होंने क्रिकेट को तरजीह दी। अब देखिए उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

ऐसा है विश्नोई अब तक का करियर
अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर-
इससे पहले फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 मैचों में 16 विकेट झटके हैं.

आईपीएल करियर-
उन्होंने 37 आईपीएल मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत है दबाव में विकेट दिलवाना. यही वजह है कि IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है.

लिस्ट-ए करियर-
रवि विश्नोई ने अब तक लिस्ट-ए करियर में 17 मैच खेले हैं और 24 विकेट अपने नाम किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.