नई दिल्ली [भारत]: केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तानी करते नजर आएंगे.
केएल को ये मौका उप-कप्तान रोहित शर्मा की नामौजूदगी को देखते हुए मिला है. दरअसल, रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं और वो NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने एएनआई को पुष्टि की कि राहुल वास्तव में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के उप-कप्तान होंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को पुष्टि की थी कि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- जोहान्सबर्ग में भारतीय टीम ने ट्रेनिंग सत्र में लिया हिस्सा
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई में अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई."
बयान में कहा गया, "उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. वहीं प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे."