मुंबई: केएल राहुल-अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधने में बंध गए हैं. दोनों ने छह साल तक डेट करने के बाद शादी की. शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर हुई थी जिसमें कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. दोनो की शादी से क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड तक खुशी का महौल है. लाडली की शादी के बाद सुनील शेट्टी ने पैपराजी में भी मिठाई बंटवाई.
राहुल-अथिया नहीं जाएंगे हनीमून पर
सुनील शेट्टी रिसेप्शन की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी इसमें टाइम है. वहीं अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) ने हनीमून का प्लान भी कैंसिल कर दिया है. जानकारी के अनुसार अथिया शेट्टी और केएल राहुल हनीमून (KL Rahul Athiya Shetty Honeymoon) नहीं जाएंगे. दोनों ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण हनीमून पर न जाने का फैसला किया है. प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के बाद ही मई महीने में दोनों हनीमून पर जाएंगे.
केएल राहुल का शेड्यूल
केएल राहुल को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल टीम के उपकप्तान होंगे. सीरीजी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर में होगा. दूसरा मैच 17-21 फरवरी को दिल्ली, तीसरा मैच 1-5 मार्च, धर्मशाला और चौथा मैच 9-13 मार्च को अहमदाबाद में होगा. टेस्ट सीरीज के बाद राहुल आईपीएल खेलेंगे. इसलिए अगले 3 महीने उनका शेड्यूल काफी बिजी रहेगा.
आईपीएल के बाद होगा हनीमून
जहां केएल राहुल बिजी हैं वहीं अथिया शेट्टी भी व्यस्त हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल-अथिया अपने काम निपटाकर हनीमून के लिए यूरोप जा सकते हैं. वहीं सुनील शेट्टी पहले ही बता चुके हैं कि आईपीएल के बाद रिसेप्शन होगा. जब दोनों अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होंगे उसके बाद रिसेप्शन दिया जाएगा. बहरहाल राहुल के पास टेस्ट टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी है. उनसे टीम और बीसीसीआई को काफी उम्मीदें हैं.