सिडनी: मध्य क्रम के बल्लेबाज उसमान ख्वाजा ने एससीजी में चौथे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड की जगह लेने का आश्वासन दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड से संक्रमित होने के चलते चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. हेड 31 दिसंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है.
35 वर्षीय ख्वाजा संभवत: नंबर 5 पर टीम में वापसी करेंगे, शीर्ष छह में उन्होंने कभी भी टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की है. पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर ने लगभग 11 साल पहले एससीजी में डेब्यू किया था. इस सीजन में ख्वाजा मार्श शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है, क्योंकि वह टेस्ट टीम के सदस्य हैं.
हालांकि, ख्वाजा ने कहा कि अगर चौथे टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें खेलने के लिए कोई समस्या नहीं होगी.