नई दिल्ली : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल से बाहर होने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय टीम के लीग 'समर सीजन' से भी बाहर हो गए हैं. जोफ्रा आर्चर को दोबारा कोहनी में चोट लगी है. ईसीबी (इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड) ने बात की पुष्टि करते हुए कहा कि आर्चर की राइट कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर एक बार फिर उभर आया है. आर्चर 16 जून से एजबैस्टन में शुरू होने वाले एशेज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे. करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का अंतिम मैच ओवल में खेला जाएगा.
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि यह साल जोफ्रा आर्चर के लिए काफी निराशाजनक रही है. कोहनी में दोबारा चोट लगने से पहले वह लगातार प्रोग्रेस कर रहे थे. प्रबंधन व टीम उनके जल्द रिकवर होने की उम्मीद कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि जल्द ही जोफ्रा को इंग्लैंड के लिए दोबारा ग्राउंड पर मैच जीतते हुए देखेंगे. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने हाल ही में बेल्जियम में अपनी कोहनी की सर्जरी भी कराई थी. उन्होंने बेल्जियम में कोहनी विशेषज्ञ सर्जन से दाएं कोहनी की छोटी सर्जरी कराई है.
बता दें कि आर्चर इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत के अभियान के मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे. फरवरी 2021 के बाद से उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. एक लंबी चोट के कारण आर्चर 2023 में चार वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय ही खेल पाए. आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की तरफ से मैदान में कम ही नजर आए. जोफ्रा का मुंबई इंडियंस के साथ 8 करोड़ में करार है. पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ पांच मैच ही खेल पाए. इसके बाद वह रिहैबिलेशन के लिए स्वदेश वापस लौट गए.
ये भी पढ़ेंः 𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮𝗶 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻𝘀 : जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जार्डन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल