ETV Bharat / sports

Jasprit Bumrah Update : जसप्रीत बुमराह के घर बेटे का आगमन, देखें पहली तस्वीर - एशिया कप 2023

Jasprit Bumrah with his wife at the birth of their first child in Mumbai : पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने के लिए मुंबई लौटे बुमराह के लिए खुशखबरी आयी है. पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है..

jasprit bumrah with his wife at the birth of their first child in Mumbai
पत्नी के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 11:52 AM IST

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को नेपाल के खिलाफ श्रीलंका के पल्लेकेले में होने वाले एशिया कप 2023 मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए मुंबई लौट आए हैं. वहीं सोमवार की सुबह उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद बुमराह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी करके दी है. टीम सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि वह अगले 2 से 3 दिनों में सुपर 4 के मैच के लिए श्रीलंका लौट आएंगे.

  • Our little family has grown & our hearts are fuller than we could ever imagine! This morning we welcomed our little boy, Angad Jasprit Bumrah into the world. We are over the moon and can’t wait for everything this new chapter of our lives brings with it ❤️ - Jasprit and Sanjana pic.twitter.com/j3RFOSpB8Q

    — Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन श्रीलंका से ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि निजी कारणों से रविवार को बुमराह भारत वापस आ गए हैं. वहीं सूत्रों की खबर में दावा किया जा रहा है कि बुमराह और उनकी पत्‍नी संजना अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे और इसी कारण तेज गेंदबाज बुमराह पत्‍नी के साथ रहने के लिए वापस मुंबई आ गए हैं. वैसे टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि बुमराह कुछ दिनों के बाद श्रीलंका लौटेंगे और ग्रुप 4 चरण के मैचों के लिए टीम के साथ उपलब्ध होंगे.

jasprit bumrah with his wife at the birth of their first child in Mumbai
पत्नी के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

हालांकि अब तक इस स्टार गेंदबाज या उनकी पत्नी की तरफ से बच्चे के पैदा होने के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आपको याद होगा कि जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर और प्रेजेंटर संजना गणेशन को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए गोवा के एक रिसॉर्ट में शादी कर ली थी. अब कहा जा रहा था कि संजना गणेशन जल्द ही मां बनने की स्थिति में हैं. इसीलिए संजना गणेशन के पास रहने के लिए जसप्रीत बुमराह टीम से 3 से 4 दिनों का समय मांग कर इंडिया वापस लौट आए थे.

ऐसी स्थिति में नेपाल के खिलाफ मैच में उनकी जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है.

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को नेपाल के खिलाफ श्रीलंका के पल्लेकेले में होने वाले एशिया कप 2023 मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए मुंबई लौट आए हैं. वहीं सोमवार की सुबह उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद बुमराह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी करके दी है. टीम सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि वह अगले 2 से 3 दिनों में सुपर 4 के मैच के लिए श्रीलंका लौट आएंगे.

  • Our little family has grown & our hearts are fuller than we could ever imagine! This morning we welcomed our little boy, Angad Jasprit Bumrah into the world. We are over the moon and can’t wait for everything this new chapter of our lives brings with it ❤️ - Jasprit and Sanjana pic.twitter.com/j3RFOSpB8Q

    — Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन श्रीलंका से ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि निजी कारणों से रविवार को बुमराह भारत वापस आ गए हैं. वहीं सूत्रों की खबर में दावा किया जा रहा है कि बुमराह और उनकी पत्‍नी संजना अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे और इसी कारण तेज गेंदबाज बुमराह पत्‍नी के साथ रहने के लिए वापस मुंबई आ गए हैं. वैसे टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि बुमराह कुछ दिनों के बाद श्रीलंका लौटेंगे और ग्रुप 4 चरण के मैचों के लिए टीम के साथ उपलब्ध होंगे.

jasprit bumrah with his wife at the birth of their first child in Mumbai
पत्नी के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

हालांकि अब तक इस स्टार गेंदबाज या उनकी पत्नी की तरफ से बच्चे के पैदा होने के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आपको याद होगा कि जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर और प्रेजेंटर संजना गणेशन को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए गोवा के एक रिसॉर्ट में शादी कर ली थी. अब कहा जा रहा था कि संजना गणेशन जल्द ही मां बनने की स्थिति में हैं. इसीलिए संजना गणेशन के पास रहने के लिए जसप्रीत बुमराह टीम से 3 से 4 दिनों का समय मांग कर इंडिया वापस लौट आए थे.

ऐसी स्थिति में नेपाल के खिलाफ मैच में उनकी जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है.

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

Last Updated : Sep 4, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.