ETV Bharat / sports

Bumrah PC: 'कोहली हमेशा ग्रुप में लीडर रहेंगे, उन्होंने कहा था कि वह कप्तानी छोड़ देंगे'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले संवाददाता सम्मेलन में जसप्रीत बुमराह ने कहा, कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा देने को लेकर एक बैठक में टीम को पहले ही सूचित कर दिया था.

Jasprit Bumrah  Cape Town Test  virat Kohli  Sports News  Cricket News  captaincy  Sports News In Hindi  जसप्रीत बुमराह प्रेसवार्ता  विराट कोहली  केपटाउन टेस्ट  भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज
Jasprit Bumrah PC
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 6:40 PM IST

पार्ल: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को खुलासा किया है कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में केपटाउन टेस्ट के बाद एक बैठक में टीम को पहले ही सूचित कर दिया था.

बुमराह ने कहा, हम एक टीम के रूप में उनके बहुत करीब रहे हैं. उन्होंने एक बैठक में हमसे कहा कि वह टेस्ट कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने हमें एक टीम के रूप में इसकी जानकारी दी. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके नेतृत्व को बहुत महत्व देते हैं.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Fitness: रोहित कब तक कर पाएंगे मैदान पर वापसी, जानिए

बुमराह ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमने उन्हें एक टीम के रूप में टेस्ट में उनके योगदान के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. यही बातचीत उनके साथ हुई. बुमराह ने आगे कहा, पूर्व कप्तान कोहली हमेशा ग्रुप में लीडर रहेंगे.

उनकी टिप्पणी कोहली द्वारा शनिवार को घोषणा किए जाने के बाद आई है कि जब वह तत्काल प्रभाव से टेस्ट कप्तानी से हट गए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से पार्ल में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज, एक खिलाड़ी के रूप में उनकी पहली सफेद गेंद वाली सीरीज होगी.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah PC: टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार, कोहली को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, देखिए, मैं उनको लेकर कोई फैसला करने के लिए यहां नहीं हूं. लेकिन हां, व्यक्तिगत रूप से हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. वह जानते हैं कि वह किस मानसिक स्थिति में हैं. हम इसका सम्मान करते हैं और मुझे उनके नेतृत्व में खेलने में बहुत खुशी हुई, क्योंकि मैंने अपना टेस्ट डेब्यू उन्हीं के नेतृत्व किया था.

यह भी पढ़ें: कप्तान जो रूट IPL Mega Auction में नहीं होंगे शामिल, ये है वजह

उन्होंने आगे कहा, जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि वह बहुत सारी ऊर्जा टीम के लिए लाते हैं. वह हमेशा समूह में एक लीडर रहेंगे और उसका योगदान बहुत बड़ा रहा है और आगे भी बहुत बड़ा होने जा रहा है.

पार्ल: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को खुलासा किया है कि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में केपटाउन टेस्ट के बाद एक बैठक में टीम को पहले ही सूचित कर दिया था.

बुमराह ने कहा, हम एक टीम के रूप में उनके बहुत करीब रहे हैं. उन्होंने एक बैठक में हमसे कहा कि वह टेस्ट कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने हमें एक टीम के रूप में इसकी जानकारी दी. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके नेतृत्व को बहुत महत्व देते हैं.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Fitness: रोहित कब तक कर पाएंगे मैदान पर वापसी, जानिए

बुमराह ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमने उन्हें एक टीम के रूप में टेस्ट में उनके योगदान के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. यही बातचीत उनके साथ हुई. बुमराह ने आगे कहा, पूर्व कप्तान कोहली हमेशा ग्रुप में लीडर रहेंगे.

उनकी टिप्पणी कोहली द्वारा शनिवार को घोषणा किए जाने के बाद आई है कि जब वह तत्काल प्रभाव से टेस्ट कप्तानी से हट गए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से पार्ल में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज, एक खिलाड़ी के रूप में उनकी पहली सफेद गेंद वाली सीरीज होगी.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah PC: टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार, कोहली को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, देखिए, मैं उनको लेकर कोई फैसला करने के लिए यहां नहीं हूं. लेकिन हां, व्यक्तिगत रूप से हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. वह जानते हैं कि वह किस मानसिक स्थिति में हैं. हम इसका सम्मान करते हैं और मुझे उनके नेतृत्व में खेलने में बहुत खुशी हुई, क्योंकि मैंने अपना टेस्ट डेब्यू उन्हीं के नेतृत्व किया था.

यह भी पढ़ें: कप्तान जो रूट IPL Mega Auction में नहीं होंगे शामिल, ये है वजह

उन्होंने आगे कहा, जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि वह बहुत सारी ऊर्जा टीम के लिए लाते हैं. वह हमेशा समूह में एक लीडर रहेंगे और उसका योगदान बहुत बड़ा रहा है और आगे भी बहुत बड़ा होने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.