ETV Bharat / sports

Jasprit Bumrah : पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं बुमराह, IPL से बाहर होने के बाद WTC खेलने पर भी संदेह - रोवन स्काउटन

पीठ की चोट से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं. सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन उनकी सर्जरी कर सकते हैं. बीसीसीआई ने सर्जन को बुमराह की चोट के बारे में बताया है. आईपीएल से बाहर हो चुके बुमराह का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप खेलना भी संदेह में है.

jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 5:31 PM IST

नई दिल्लीः भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रबंधकों ने डॉ. रोवन स्काउटन नाम के एक सर्जन से बातचीत की, जिन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर काम किया था. पिछले पांच महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रह रहे बुमराह को सर्जरी के लिए जल्द से जल्द ऑकलैंड ले जाने के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था की जा रही है.

स्काउटन ने पहले प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन ग्राहम इंगलिस के साथ काम किया था. जिन्होंने शेन बॉन्ड सहित न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों का ऑपरेशन किया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्काउटन ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन की सर्जरी में भी इंगलिस की सहायता की थी, जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ड्वारशुइस और जेसन बेहरेनडॉर्फ की सर्जरी भी की थी, जो पीठ की समस्या से जूझ रहे थे.

बुमराह के लिए रिकवरी का समय 20 से 24 सप्ताह के बीच है, जिसका मतलब है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 और लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. अगर भारत क्वालीफाई करता है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत के लिए खेला और अपनी पीठ की चोट के कारण एशिया कप और टी20 विश्व कप से चूक गए थे. बीसीसीआई प्रबंधन की मौजूदा प्राथमिकता बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए तैयार करना है. 29 साल के जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट लिए हैं. उन्होंने 72 वनडे खेले हैं, जिसमें 121 विकेट ले चुके हैं. टी20 के 60 मैचों में वह 70 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल के 120 मैच में 145 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः India vs Australia: इंडिया टीम के लिए अच्छी खबर, नेट में प्रैक्टिस करता दिखा तेज गेंदबाज, सीरीज में हो सकती है वापसी

नई दिल्लीः भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रबंधकों ने डॉ. रोवन स्काउटन नाम के एक सर्जन से बातचीत की, जिन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर काम किया था. पिछले पांच महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रह रहे बुमराह को सर्जरी के लिए जल्द से जल्द ऑकलैंड ले जाने के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था की जा रही है.

स्काउटन ने पहले प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन ग्राहम इंगलिस के साथ काम किया था. जिन्होंने शेन बॉन्ड सहित न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों का ऑपरेशन किया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्काउटन ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन की सर्जरी में भी इंगलिस की सहायता की थी, जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ड्वारशुइस और जेसन बेहरेनडॉर्फ की सर्जरी भी की थी, जो पीठ की समस्या से जूझ रहे थे.

बुमराह के लिए रिकवरी का समय 20 से 24 सप्ताह के बीच है, जिसका मतलब है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 और लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. अगर भारत क्वालीफाई करता है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत के लिए खेला और अपनी पीठ की चोट के कारण एशिया कप और टी20 विश्व कप से चूक गए थे. बीसीसीआई प्रबंधन की मौजूदा प्राथमिकता बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए तैयार करना है. 29 साल के जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट लिए हैं. उन्होंने 72 वनडे खेले हैं, जिसमें 121 विकेट ले चुके हैं. टी20 के 60 मैचों में वह 70 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल के 120 मैच में 145 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः India vs Australia: इंडिया टीम के लिए अच्छी खबर, नेट में प्रैक्टिस करता दिखा तेज गेंदबाज, सीरीज में हो सकती है वापसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.