नई दिल्ली : इंडियन टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बुमराह और अय्यर दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है. यह खबर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. बैक इंजरी से जूझ रहे बुमराह अब पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं. इसके साथ ही वर्ल्डकप से पहले अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. श्रेयस अय्यर भी मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी कोशिश में जुट गए हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च में पीठ की सर्जरी कराने और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में सफलतापूर्वक रीहैबिलिटेशन के बाद बुमराह ने पिछले महीने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है. अब बुमराह धीरे-धीरे पूरी क्षमता से गेंदबाजी की तरफ लौट रहे हैं. इन दिनों एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में वह अपना रिहैब कर रहे हैं. बुमराह नेट्स पर पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. वह रोजाना 8-10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से करेंगे वापसी!
चयनकर्ता और टीम प्रबंधन सितंबर में एशिया कप के लिए बुमराह को शामिल करना चाह रहे थे. लेकिन पिछले कुछ सप्ताह में उन्होंने जो प्रगति की है उसका मतलब है कि वह अगले महीने दूसरी पंक्ति की भारतीय टीम के साथ आयरलैंड की यात्रा कर सकते हैं. उनकी यात्रा पर फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें जिस तरह की चोट थी उसे देखते हुए बुमराह के मामले में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. वह पिछले साल सितंबर से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं. इन दिनों बुमराह को नेट्स पर कोई परेशानी नहीं हो रही है. वह रोजाना ट्रेनिंग कर रहे हैं. ऐसे संकेत हैं कि बुमराह एनसीए में कुछ अभ्यास मैच भी खेल सकते हैं, जहां शिविर चल रहे हैं.
-
Bumrah is getting ready for the World Cup!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The beast will be back soon.pic.twitter.com/TUmEXGBeNt
">Bumrah is getting ready for the World Cup!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2023
The beast will be back soon.pic.twitter.com/TUmEXGBeNtBumrah is getting ready for the World Cup!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2023
The beast will be back soon.pic.twitter.com/TUmEXGBeNt
एशिया कप और आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप से पहले यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक शुभ समाचार है. भारत अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्वकप की मेजबानी कर रहा है. इस बीच एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, जिनकी लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी हुई थी. उन्होंने दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी है. 27 वर्षीय तेज गेंदबाज कृष्णा चोट के कारण आईपीएल 2023 से चूक गए थे. आखिरी बार उन्होंने अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. तब से वह स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. फिलहाल प्रसिद्ध कृष्णा का अगले महीने आयरलैंड दौरे पर खेलना तय नहीं है. वह एशिया कप में खेल सकते हैं.
-
3 Good news for India ahead of the World Cup. [The Indian Express]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Bumrah is bowling 8 to 10 overs per day in nets in NCA.
- Iyer has resumed batting.
- Prasidh has resumed bowling. pic.twitter.com/LLtMComCHZ
">3 Good news for India ahead of the World Cup. [The Indian Express]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2023
- Bumrah is bowling 8 to 10 overs per day in nets in NCA.
- Iyer has resumed batting.
- Prasidh has resumed bowling. pic.twitter.com/LLtMComCHZ3 Good news for India ahead of the World Cup. [The Indian Express]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2023
- Bumrah is bowling 8 to 10 overs per day in nets in NCA.
- Iyer has resumed batting.
- Prasidh has resumed bowling. pic.twitter.com/LLtMComCHZ
श्रेयस अय्यर हेल्थ अपडेट
दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जिन्होंने बार-बार होने वाली पीठ की चोट के लिए सर्जरी करवाई थी. अय्यर ने भी अपना रिहैब पूरा करने के बाद बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी है. इस साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद केकेआर के कप्तान आईपीएल 2023 नहीं खेल पाये थे. अगर वह फिट हो गए तो अय्यर आयरलैंड के दौरे पर जा सकते हैं.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(आईएएनएस)