मीरपुरः भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. सौराष्ट्र (Saurashtra) के कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनादकट ने 16 दिसंबर, 2010 में टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया था. लेकिन उसके बाद उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला. 12 साल बाद अब उनकी टेस्ट में वापसी हुई है.
पहले मैच में बनाए थे दो रन
जयदेव उनादकट ने पहले टेस्ट मैच में केवल दो रन ही बनाए थे. उन्होंने पहली पारी में पांच गेंद पर एक रन बनाया था और नाबाद रहे थे. दूसरी पारी में वो 10 गेंद पर केवल 1 रन बना सके थे. उन्होंने 26 ओवर किये थे लेकिन काेई भी विकेट नहीं ले पाए थे.
शमी की जगह मिली थी टीम में जगह
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होने के चलते जयदेव उनादकट को मौका मिला था. बीसीसीआई ने शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में जयदेव उनादकट के शामिल किए जाने घोषणा की थी.
दूसर मैच में लिये दो विकेट
जयदेव ने अपने दूसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट लेकर शानदार वापसी की है.
लाल अमरनाथ की 12 साल 129 दिन बाद हुई थी वापसी
जयदेव उनादकट 12 साल और 2 दिनों के अंतराल के बाद अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं, जबकि लाला अमरनाथ को 12 साल और 129 दिनों तक दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार करना पड़ा था. ऐसा दूसरे विश्व युद्ध के कारण हुआ था. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट 12 साल 2 दिन के अंतराल के बाद अपने करियर का सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. टेस्ट टीम में वापसी के लिए उनादकट का इंतजार स्वर्गीय लाला अमरनाथ के बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे लंबा इंतजार है.
4 जनवरी, 2022 को किया था भावनात्मक ट्वीट
-
Dear red ball, please give me one more chance.. I’ll make you proud, promise! pic.twitter.com/ThPUOpRlyR
— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) January 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dear red ball, please give me one more chance.. I’ll make you proud, promise! pic.twitter.com/ThPUOpRlyR
— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) January 4, 2022Dear red ball, please give me one more chance.. I’ll make you proud, promise! pic.twitter.com/ThPUOpRlyR
— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) January 4, 2022
कुलदीप के बाहर होने पर मिला जगह
उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह टीम में रखा गया है, जिन्होंने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की 188 रन की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया था. यादव ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और आठ विकेट चटकाए थे. यादव ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिये थे.
उनादकट ने 12 साल पहले 16 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. अब उनकी 116 टेस्ट मैचों में बाहर रहने के बाद टीम में वापसी हुई है. यह भारत की तरफ से रिकॉर्ड है, जबकि विश्व क्रिकेट में वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
सबसे अधिक टेस्ट मैच में बाहर रहने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी (Gareth Batty) के नाम पर है, जिन्हें दो टेस्ट मैचों के बीच 142 मैच तक इंतजार करना पड़ा था. उनादकट ने टेस्ट मैच में भारत को पहली सफलता दिलाई और नजमुल हसन शंटों को 15 रन पर आउट किया.
(पीटीआई-भाषा)