मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट लगने के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे.
तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम करने के लिए कहा है. चूंकि बुधवार और गुरुवार को बारिश के कारण गीली जमीन की स्थिति के कारण यहां मैच की शुरुआत में देरी हुई, इसी दौरान बीसीसीआई ने खबर दी कि तीन वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी मैच में नहीं खेलेंगे.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इशांत शर्मा बांई तरफ छोटी उंगली में चोट लगने के कारण बाहर हैं, जडेजा के दाहिने हाथ में चोट है, जबकि रहाणे को बायीं ओर थोड़ा सा खिंचाव है. तीनों को कानपुर में पहले टेस्ट के अंतिम दिन के दौरान चोट लगी है. सभी खिलाड़ी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं."
ये भी पढ़ें- कोहनी की चोट के कारण कप्तान केन विलियमसन दूसरे टेस्ट से बाहर
इस प्रकार टीम में तीनों की अनुपस्थिति ने मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया है. वहीं जयंत यादव, जडेजा की जगह खेलेंगे.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बायीं कोहनी की तकलीफ फिर उभरने के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे.
उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे. विलियमसन को यह चोट पिछले एक साल से परेशान कर रही है.
कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है. इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा.
उन्होंने कहा, "ऐसे बार बार उभरने वाली चोट से निपटना केन के लिये आसान नहीं है. हम साल भर इससे बचाव में कामयाब रहे और टी20 विश्व कप में भी. लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में अधिक बल्लेबाजी करनी पड़ती है जिससे चोट फिर उभर आई है."