नई दिल्ली : ईशान किशन के बचपन के कोच उत्तम मजूमदार को उम्मीद है कि उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बुधवार से डोमिनिका में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को नंबर 6 पर खेलना चाहिए.
उत्तम मजूमदार ने एक यूट्यूब चैनल क्रिकेट बसु से कहा, “मुझे लग रहा है कि ईशान और यशस्वी जयसवाल दोनों आज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे. ये दोनों युवा सितारे टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मैं सुझाव दूंगा कि ईशान को नंबर 6 पर खेलना चाहिए, यह उनके और टीम के लिए अच्छा होगा.”
भारत बुधवार को अपने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत करेगा जब वे विंडसर पार्क में दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेंगे.
![Ishaan Kishan with rohit and yashaswi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-07-2023/18980291_16x9_ishaan-kishan.jpg)
भारतीय टीम घायल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में यशस्वी जयसवाल के बहुप्रतीक्षित पदार्पण के साथ ओपनिंग करने को तैयार हैं. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को भी मौका मिलेगा.
अभी तक कई मौके पाने के बाद भी केएस भरत बल्लेबाजी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. हालांकि विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसीलिए चयनकर्ताओं ने युवा ईशान किशन को उनके विकेटकीपिंग विकल्प के रूप में चुनने के संकेत दिए हैं.
--आईएएनएस के इनपुट के साथ