डबलिन : भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पहले तो एक तरफ दिखाई दे रहा था, लेकिन जब भारतीय क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी शुरू की तो बदलते मौसम के बीच आयरलैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम पावर प्ले खत्म होने तक बिना विकेट खोए 45 रन बना चुकी थी. पावर प्ले के आखिरी ओवर में यशस्वी जयसवाल में एक चौके और एक छक्के की मदद से बनाए गए रन काम कर गये और जैसे ही बारिश ने मैच में दखल दी तो भारत डकवर्थ लुईस नियम के तहत आगे निकल गया. नहीं तो भारत की मुश्किलें बढ़ सकती थीं.
आयरलैंड के द्वारा दिए गए 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम 7वें ओवर में लड़खड़ाने लगी थी, क्योंकि सातवें में ओवर की दूसरी गेंद पर पहले यशस्वी जयसवाल और तीसरी गेंद पर तिलक तिलक वर्मा यंग के शिकार हो गए. लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट विकेट गिरने से डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ और भारत का स्कोर आयरलैंड के मुकाबले बढ़ता हुआ दिखायी देने लगा. हालांकि भारतीय टीम ने मौसम को देखते हुए पांचवें ओवर से ही जीत को ध्यान में रखकर स्कोरिंग शुरू कर दी थी.
-
Rain stopped play...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India ahead by just 2 runs according to DLS. pic.twitter.com/nttg7CZkTP
">Rain stopped play...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2023
India ahead by just 2 runs according to DLS. pic.twitter.com/nttg7CZkTPRain stopped play...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2023
India ahead by just 2 runs according to DLS. pic.twitter.com/nttg7CZkTP
5 ओवर की समाप्ति पर भारत को बिना विकेट खोए 33 रन बना लिए थे, जिससे टीम इंडिया आयरलैंड से आगे हो गयी थी. लेकिन छठें ओवर के दौरान शुरू हुयी बारिश को देखकर भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने तेजी से बल्लेबाजी की और इस ओवर में टीम ने 12 रन बनाए, जिससे टीम को जीत की स्थिति में आ गयी. लेकिन सातवें ओवर में 2 विकेट गिरने से भारत का खेल बिगड़ता दिखायी देने लगा.
बारिश की संभावना को देखते हुए भारतीय टीम ओवर और रन रेट पर ध्यान रखे हुए थे पांचवें ओवर की समाप्ति से ही गुणा-गणित करना शुरू कर दी थी. ताकि बारिश के आने पर मैच प्रभावित हो तो भारत की जीत सुनिश्चित हो सके. छठें ओवर में अगर भारत का कोई विकेट नहीं करता तो जीत के लिए केवल 33 रन की जरूरत थी, जबकि भारत 45 रन बना चुका था. लेकिन सातवें ओवर में दो विकेट गिर जाने से यह लक्ष्य बढ़ गया और 46 रन हो गया. लेकिन जब सातवें ओवर में खेल रोका गया तो उस समय भारत को 45 रन बनाना अनिवार्य था, लेकिन भारतीय टीम 47 रन बना चुकी थी. इसलिए दोबारा शुरू नहीं होने पर भारतीय टीम को 2 रनों से विजई घोषित कर दिया गया.
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सातवें ओवर की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड का लिया गया सिंगल रन ओर सातवें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन के द्वारा लिया गया सिंगल रन कम कर गया और भारतीय क्रिकेट टीम दो रन से आगे निकल गई, क्योंकि लगातार दो विकेट गिरने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारतीय क्रिकेट टीम को 6.5 ओवरों में 45 रन बनाना अनिवार्य था. लेकिन भारतीय टीम 2 विकेट खोकर 47 रन बना चुकी थी. इसलिए भारत 2 रनों से जीत गया. अगर सातवें ओवर में ये दो सिंगल न लिए गए होते तो मैच टाई भी हो सकता था.
-
Welcome back, Bumrah....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Won the Player of the match award in his return match after the injury. pic.twitter.com/V8REd2nGYV
">Welcome back, Bumrah....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2023
Won the Player of the match award in his return match after the injury. pic.twitter.com/V8REd2nGYVWelcome back, Bumrah....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2023
Won the Player of the match award in his return match after the injury. pic.twitter.com/V8REd2nGYV
आपको बता दें कि इसके पहले मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, जिसमें आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 139 रन बना सकी और भारतीय क्रिकेट टीम को 140 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड ने पावर प्ले का अच्छा इस्तेमाल करते हुए पहले विकेट की साझेदारी में 46 रन जोड़कर भारतीय टीम को जीत की ओर आगे बढ़ा दिया.