नई दिल्ली : जांघ की चोट के कारण केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में कुछ समय पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अजिंक्य रहाणे की तरह ऋद्धिमान साहा की भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है. इसका कारण सिर्फ उनका अनुभव ही नहीं आईपीएल का वर्तमान फॉर्म भी था, जहां उन्होंने 27 की औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से 11 पारियों में 273 रन बनाए हैं. रविवार को उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 43 गेंदों में 81 रन की तेज-तर्रार पारी खेली, लेकिन जब सोमवार को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट की घोषणा हुई तो साहा का नाम वहां नहीं था.
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, साहा ने कहा कि वह इस बारे में सोच भी नहीं रहे थे. बुधवार को हुए एक मीडिया संवाद में जब साहा से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया. कि मैं फिलहाल आईपीएल खेल रहा हूं और उसी के बारे में सोच रहा हूं. बाकी की चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं और मैं उसके बारे में सोचता भी नहीं हूं. मुझे पता है कि मेरा क्रिकेट करियर अब आखिरी दौर में है, लेकिन अब भी मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं. कोई टीम मुझे सेलेक्ट करती है या नहीं, यह उनका मसला है. लेकिन जब तक मैं अपने क्रिकेट को इन्जॉय कर रहा हूं, मैं आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलता रहूंगा.
38 वर्षीय साहा ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने भविष्य की ओर देखने के लिए उनकी अधिक उम्र का हवाला देते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक, ऋद्धिमान साहा की अनदेखी पर पूर्व सिलेक्टर्स ने उठाए सवाल