ETV Bharat / sports

Sehwag slams Ponting : दिल्ली कैपिटल्स की लगातार 5वीं हार पर कोच पोटिंग पर भड़के सहवाग, बोले- कोच कुछ नहीं करते हैं - bad performance of delhi capitals

आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स 175 रन का आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. यह दिल्ली कैपिटल्स की सीजन की लगातार 5वीं हार थी. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिट्ल्स के खराब प्रदर्शन का ठिकरा कोच रिकी पोंटिग पर फोड़ा है. और उनके ऊपर अपनी जमकर भड़ास निकाली है.

virendra sehwag and ricky ponting
वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिग
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्ली : शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 की अपनी लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को इस मैच में 174 रन के स्कोर पर रोक दिया था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 151 रन पर सिमट गई और 23 रनों से मैच हार गया. भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के इस सीजन में अब तक के खराब प्रदर्शन का ठिकरा कोच रिकी पोंटिग के ऊपर फोड़ा है.

रिकी पोंटिग लें दिल्ली कैपिटल्स की हार की जिम्मेदारी
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर दिल्ली कैपिटल्स की लगातार 5वीं हार पर बात करते हुए कहा है कि, 'जब जीतते हैं तो क्रेडिट कोच को दिया जाता है, इसलिए जब हारते हैं तो हार का क्रेडिट भी कोच को दिया जाना चाहिए'. उन्होंने आगे कहा कि, 'जब दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तब सभी ने रिकी पोंटिंग को ही क्रेडिट दिया था कि टीम अच्छा कर रही है. हर बार वो टॉप-4 के लिए क्वालिफाई करते हैं और फाइनल तक खिलाएं हैं.. अब अगर टीम अच्छा नहीं कर रही है तो इसका क्रेडिट भी उनको ही लेना पड़ेगा'.

कोच कुछ नहीं करते, जीरो रोल होता है उनका
वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन पर रिकी पोंटिंग को खूब खरी खोटी सुनाई है. सहवाग ने यहां तक बोल दिया कि, 'कोच कुछ नहीं करते हैं, उनका जीरो रोल होता है. वो सिर्फ मैनेजमेंट करते हैं.. प्रैक्टिस कराते हैं.. और अंत में कोच तब ही अच्छा लगता है तब उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है ग्राउंड पर.. जोकि दिल्ली ने इस बार नहीं किया है'. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं और सभी 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें - Virat Kohli Avoid Handshake : कोहली ने दादा को दिखाए तेवर, जानें फिर क्या हुआ

नई दिल्ली : शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 की अपनी लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को इस मैच में 174 रन के स्कोर पर रोक दिया था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 151 रन पर सिमट गई और 23 रनों से मैच हार गया. भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के इस सीजन में अब तक के खराब प्रदर्शन का ठिकरा कोच रिकी पोंटिग के ऊपर फोड़ा है.

रिकी पोंटिग लें दिल्ली कैपिटल्स की हार की जिम्मेदारी
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर दिल्ली कैपिटल्स की लगातार 5वीं हार पर बात करते हुए कहा है कि, 'जब जीतते हैं तो क्रेडिट कोच को दिया जाता है, इसलिए जब हारते हैं तो हार का क्रेडिट भी कोच को दिया जाना चाहिए'. उन्होंने आगे कहा कि, 'जब दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तब सभी ने रिकी पोंटिंग को ही क्रेडिट दिया था कि टीम अच्छा कर रही है. हर बार वो टॉप-4 के लिए क्वालिफाई करते हैं और फाइनल तक खिलाएं हैं.. अब अगर टीम अच्छा नहीं कर रही है तो इसका क्रेडिट भी उनको ही लेना पड़ेगा'.

कोच कुछ नहीं करते, जीरो रोल होता है उनका
वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन पर रिकी पोंटिंग को खूब खरी खोटी सुनाई है. सहवाग ने यहां तक बोल दिया कि, 'कोच कुछ नहीं करते हैं, उनका जीरो रोल होता है. वो सिर्फ मैनेजमेंट करते हैं.. प्रैक्टिस कराते हैं.. और अंत में कोच तब ही अच्छा लगता है तब उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है ग्राउंड पर.. जोकि दिल्ली ने इस बार नहीं किया है'. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं और सभी 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें - Virat Kohli Avoid Handshake : कोहली ने दादा को दिखाए तेवर, जानें फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.