नई दिल्ली : ई दिल्ली : आईपीएल 2023 का 51वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा. इस मैच में शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तूफानी बल्लेबाजी कर अपने प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर अट्रैक्ट किया है. विराट कोहली रिद्धिमान साहा की बैटिंग के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने रिद्धिमान फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. दोनों खिलाड़ियों ने आज के मैच ताबड़तोड़ बैटिंग की है.
रिद्धिमान साहा ने क्रीज पर आते ही लंबे शॉट लगाए. उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की. उन्होंने 43 गेंद में 81 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. इसके बाद 13वें ओवर की पहली गेंद पर प्ररक ने उन्हें कैच लपकर पवेलियन भेज दिया. वहीं, सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल ने 51 गेंद में 94 रनों की नाबाद पारी खेली. गिल ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके चलते गुजरात टाइटंस ने मजबूत स्कोर पर पहुंच सकी. गुजरात ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया.
विराट कोहली ने अपने रिद्धिमान साहा की एक तस्वीर अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि 'What a Player'. कोहली साहा की बल्लेबाजी से काफी खुश हैं. गुजरात के बल्लेबाजों के जोरदार प्रदर्शन से उनकी टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. पहले ऋद्धिमान के अर्धशतक ने एक बड़े स्कोर की नींव रखी और बाद में गिल ने उस मोमेंटम को जारी रखा. लखनऊ की गेंदबाजी भी आज के मुकाबले में रणनीति विहीन नजर आई और उनका लाइन लेंथ काफी खराब था. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 25 रन ठोके. हार्दिक का कैच उनके भाई क्रुणाल ने लपका. डेविड मिलर ने 12 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए. लखनऊ ने मैच में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. लेकिन कामयाबी दो गेंदबाजों मोहसिन खान और आवेश खान को ही मिली.
(आईएएनएस)