मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया.
कोहली ने मैच के बाद कहा, "पडिकल ने काफी अच्छी बैटिंग का मुजाहिरा किया. उसने अपने शॉट्स के लिए कमजोर गेंदों को बढ़िया तरीके से पिक किया. पिच बैटिंग के लिए काफी बढ़िया थी."
-
CHAMPION INNINGS BY A CHAMPION YOUNGSTER! 🤩🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvRR #DareToDream pic.twitter.com/DLMOEw5G6K
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CHAMPION INNINGS BY A CHAMPION YOUNGSTER! 🤩🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvRR #DareToDream pic.twitter.com/DLMOEw5G6K
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 22, 2021CHAMPION INNINGS BY A CHAMPION YOUNGSTER! 🤩🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvRR #DareToDream pic.twitter.com/DLMOEw5G6K
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 22, 2021
राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर बनाया जिसे, बैंगलोर ने 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया.
उन्होंने कहा, "पहले-पहल मैं लगातार उसे सिंगल दे रहा था, बाद में मैने भी कई शॉट्स लगाए, जब वो अपने शतक से नजदीक था, उसने मुझे कहा कि आप अपना शॉट्स खेलो, अभी कई और अच्छी इनिंग बाकी है तो मैंने कहा कि मैं ऐसा कर सकता था अगर ये तुम्हारा पहला सैंचुरी ना होता. हमारे गेंदबाज भी काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. वो इस गेम के मझे हुए खिलाड़ी हैं और कई बार अपने-अपने टीम को जीत दिला चुके हैं."
बैंगलोर की इस सीजन में चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ फिर से तालिका में टॉप पर पहुंच गया है. राजस्थान को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.