नई दिल्ली : आईपीएल के 70वें मैच में विराट कोहली को दोहरा दर्द मिला है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में गुजरात से मिली हार के बाद आरसीबी का IPL के 16वें सीजन में सफर खत्म हो गया. इस मैच में विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का मुकाबला खेला जाना है. क्या कोहली इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे यह देखाना होगा.
इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले विराट कोहली आईपीएल में चोटिल हो गए. गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान 15वें ओवर विराट कोहली विजय शंकर के शॉट पर गेंद को कैच करते समय चोटिल हो गए थे. इस दौरान कोहली को घुटने में जैसे ही चोट लगी तो तुरंत मैदान पर फीजियों आ गया. इंजर्ड होने के बाद कोहली मैदान से बाहर चले गए थे. फिर वापस मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं लौटे.
-
𝟳𝘁𝗵 𝗜𝗣𝗟 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗 𝗙𝗢𝗥 𝗩𝗜𝗥𝗔𝗧 𝗞𝗢𝗛𝗟𝗜 👑
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Yet another masterful knock from the run-machine 🫡#TATAIPL | #RCBvGT | @imVkohli pic.twitter.com/qRySCykIXn
">𝟳𝘁𝗵 𝗜𝗣𝗟 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗 𝗙𝗢𝗥 𝗩𝗜𝗥𝗔𝗧 𝗞𝗢𝗛𝗟𝗜 👑
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
Yet another masterful knock from the run-machine 🫡#TATAIPL | #RCBvGT | @imVkohli pic.twitter.com/qRySCykIXn𝟳𝘁𝗵 𝗜𝗣𝗟 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗 𝗙𝗢𝗥 𝗩𝗜𝗥𝗔𝗧 𝗞𝗢𝗛𝗟𝗜 👑
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
Yet another masterful knock from the run-machine 🫡#TATAIPL | #RCBvGT | @imVkohli pic.twitter.com/qRySCykIXn
RCB के मुख्य कोच संजय बांगर ने विराट कोहली की चोट लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह जल्दी ही फिट हो जाएंगे. इसके साथ ही संजय ने कोहली की सराहना करते हुए कहा कि 4 दिन के अंदर कोहली ने बैक-टू-बैक दो शतक लगाए हैं, यह कोई छोटी बात नहीं है. कोहली की चोट ने कई लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में 7-11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली का शानदार शतक आरसीबी को जीत नहीं दिला सका और आरसीबी आईपीएल 2023 से बाहर हो गई.
पढ़ें- Top Six Players Of IPL 2023 : इन 6 खिलाड़ियों ने इस सीजन में बनाया है खास रिकॉर्ड
(आईएएनएस)