जम्मू: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज इमरान मलिक के टीम इंडिया में चयन के बाद गुर्जर नगर मोहल्ला वेलफेयर कमेटी की ओर से शनिवार को उनके स्थानीय क्षेत्र गुर्जर नगर में उमरान मलिक के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दरम्यान उमरान मलिक का हौसला बढ़ाया गया. गुजरानगर में सैकड़ों लोगों ने उमरान मलिक के आने का जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी.
बता दें, उमरान मलिक का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया. उमरान मलिक के टीम इंडिया में चयन पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर उन्हें बधाई दी. उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अगले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि इमरान मलिक ने अपनी मेहनत से सभी को गौरवान्वित किया है.
बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से काफी प्रभावित किया. इस पेसर ने IPL-2022 में 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंकी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली भी उनसे प्रभावित हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की फौज तैयार हो रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Final: क्रिकेट की पिच पर 'शाह' कर सकते हैं सियासी बैटिंग!