ETV Bharat / sports

Sachin Tendulkar : कैमरून-शुभमन-विराट की बल्लेबाजी के कायल हुए मास्टर ब्लास्टर, जानें क्या कहा - कैमरून ग्रीन शुभमन गिल और विराट कोहली

Sachin Tendulkar Tweet : दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर आईपीएल में कैमरून ग्रीन, शुभमन गिल और विराट कोहली की बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं. इन तीनों खिलाड़ियों ने 21 मई को खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया.

Cameron Green Shubman Gill and Virat Kohli
कैमरून ग्रीन शुभमन गिल और विराट कोहली
author img

By

Published : May 22, 2023, 3:21 PM IST

नई दिल्ली : IPL 2023 के 70वें मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक 6 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में गुजरात से मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल से बाहर हो गई. शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के जड़कर 104 रनों की नाबाद पारी खेली. शुभमन का यह आईपीएल में दूसरा शतक था. इस मुकाबले में गिल ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. रविवार को खेले गए दो मैचों में तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़ा. सचिन तेंदुलकर ने इन तीनों खिलाड़ियों की सराहना की है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें सचिन ने कैमरून ग्रीन, शुभमन गिल और विराट कोहली की शतकीय पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कैमरून और शुभमन को अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई दी है. इसके साथ ही विराट कोहली के आईपीएल के इस सीजन में बैक-टू-बैक दो शतकीय पारी को अमेजिंग कहा है. आईपीएल 2023 के 69वें मैच में 12 गेंद बाकी रहते हुए मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इसके बाद रविवार की शाम 7.30 बजे से बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइंटस ने आरसीबी को हरा दिया. इसके चलते मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंच गई. मुंबई की इस सफलता पर सचिन तेंदुलकर खुशी जाहिर की है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि इससे पहले मुंबई इंडियंस को लीग चरण के अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से जीत की दरकार थी. लेकिन कैमरून ग्रीन के 47 रन पर नाबाद शतक की शानदार पारी ने मुंबई की उम्मीदों को जिंदा रखा और सनराइजर्स को 8 विकेट से हरा दिया. अब गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला 23 मई को क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मुंबई इंडियंस 24 मई को एलिमिनेटर 1 में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी.

पढ़ें- Virat Kohli Injured : क्या WTC फाइनल से पहले फिट हो पाएंगे कोहली, टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : IPL 2023 के 70वें मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक 6 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में गुजरात से मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल से बाहर हो गई. शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के जड़कर 104 रनों की नाबाद पारी खेली. शुभमन का यह आईपीएल में दूसरा शतक था. इस मुकाबले में गिल ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. रविवार को खेले गए दो मैचों में तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़ा. सचिन तेंदुलकर ने इन तीनों खिलाड़ियों की सराहना की है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें सचिन ने कैमरून ग्रीन, शुभमन गिल और विराट कोहली की शतकीय पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कैमरून और शुभमन को अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई दी है. इसके साथ ही विराट कोहली के आईपीएल के इस सीजन में बैक-टू-बैक दो शतकीय पारी को अमेजिंग कहा है. आईपीएल 2023 के 69वें मैच में 12 गेंद बाकी रहते हुए मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इसके बाद रविवार की शाम 7.30 बजे से बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइंटस ने आरसीबी को हरा दिया. इसके चलते मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंच गई. मुंबई की इस सफलता पर सचिन तेंदुलकर खुशी जाहिर की है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि इससे पहले मुंबई इंडियंस को लीग चरण के अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से जीत की दरकार थी. लेकिन कैमरून ग्रीन के 47 रन पर नाबाद शतक की शानदार पारी ने मुंबई की उम्मीदों को जिंदा रखा और सनराइजर्स को 8 विकेट से हरा दिया. अब गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला 23 मई को क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मुंबई इंडियंस 24 मई को एलिमिनेटर 1 में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी.

पढ़ें- Virat Kohli Injured : क्या WTC फाइनल से पहले फिट हो पाएंगे कोहली, टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.