मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 22वां लीग मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ अपने 1000 रन से 52 रन दूर हैं. चेन्नई को शुरुआती चारों मुकाबलों में चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खली. चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
RCB का पलड़ा है भारी
इस बार चेन्नई की टीम में वो धार नहीं दिख रही हैं, जिसके लिए वो जानी जाती थी. टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, RCB तीन मैच जीत चुकी हैं. ऐसे में बंगलौर इस मैच में भी जीत हासिल कर सकती है.
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गेंदबाजों को कुछ ख़ास मदद नहीं मिलती है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को चार बार जीत मिली है. इसके अलावा दो बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत मिली है. ओस की वजह से गेंदबाजों को दूसरी पारी में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाज़ी करने का पसंद करेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (सी), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई और आकाश दीप.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (डब्ल्यू), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी.