हैदराबाद: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प बयान दिया है. सहवाग का ऐसा कहना है कि, पंत उन्हें उनके शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं. हाल फिलहाल के समय में ऋषभ पंत भारतीय टीम के एक बड़े मैच जीताऊ खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली सफलता को पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी बरकरार रखा और तीनों फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया. इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जहां उन्होंने 54 की औसत के साथ 270 रन बनाए, तो वनडे सीरीज में भी उनके बल्ले से 77.50 की शानदार औसत के साथ 155 रन देखने को मिले.
पंत की तारीफ करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''सीरीज में सबसे बड़ी सकारात्मक बात ऋषभ पंत की है, क्योंकि जब वह एकदिवसीय मैचों में बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने आते हैं, उस समय दो पावरप्ले आते हैं. वह इसका पूरा उपयोग करते हैं. मुझे लगता है कि उनके लिए इस टीम में बने रहना महत्वपूर्ण है, उनकी काफी सकारात्मक मानसिकता है.''
दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के साथ ही कोहली-स्मिथ के इस खास क्लब में शामिल हुए पंत
सहवाग ने आगे कहा, ''वह मुझे मेरे शुरुआती दिनों की याद दिलाता हैं.वह इतना नहीं सोचते कि दूसरे क्या कह रहे हैं, वह सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए निकलते हैं.''
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज के अनुसार, ''अगर ऋषभ पंत अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलते हैं, तो वह भारत के अगले सुपरस्टार के रूप में उभर सकते हैं. एक बल्लेबाज कभी-कभी ऐसी पिच का सामना कर सकता है जो धीमी होती है और जहां शॉट लगाना आसान नहीं होता. इस पर सहवाग ने कहा कि पंत को यह भी पता होना चाहिए कि इस तरह की परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलें.''
23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे.