नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 20वें मैच से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर टीम से आईपीएल डेब्यू करने वाले विजयकुमार वैशाक ने अपने कुछ सीक्रेट शेयर किए हैं. उन्होनें अपने डेब्यू मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट झटके थे. विजयकुमार वैशाक आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज से प्रेरित है. वैशाक सिराज को अपनी प्रेरणा मानते हैं. इस मैच में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले को जीतने में वैशाक ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन ऐसा कमाल करने के पीछे वैशाक ने सिराज से ही सलाह ली थी. युवा गेंदबाज वैशाक के आईपीएल करियर की शुरुआत से पहले सिराज ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था.
मोहम्मद सिराज ने विजयकुमार वैशाक को ऐसा मोटीवेट किया कि उन्होंने मैदान में आक्रामक गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. वैशाक के लिए अपने पहले आईपीएल मैच में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 40 हजार आरसीबी प्रशंसकों के सामने गेंदबाजी करना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन सिराज से प्रेरणा लेकर उन्होंने इस मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वैशाक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मोहम्मद सिराज से बात करके वास्तव में अच्छा लग रहा है. वह एक अद्भुत गेंदबाज है और लंबे समय से आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. सिराज ने मुझे सलाह दी और मुझे बताया कि घबराहट होगी, लेकिन इसके बारे में चिंता मत करना केवल अपने आप पर विश्वास बनाए रखना. तुम जो इतने समय से कर रहे हो उसे करते रहो और खुद का आनंद लेने की कोशिश करो'.
विजयकुमार वैशाक का क्रिकेट करियर
विजयकुमार वैशाक अभी 26 साल के है. इनका जन्म बेंगलौर में हुआ था. इन्होंने अभी तक 31 घरेलू क्रिकेट मैच खेले हैं. विजकुमार अपनी टीम में विकेट झटकने के लिए फेमस हैं. 10 मैचों में वैशाक के नाम सबसे ज्यादा 38 विकेट झटकने का रिकॉर्ड है. इन पारियों में उन्होंने करीब 5 विकेट लिए थे. टी20 की बात करें तो 14 टी20 मुकाबले में 22 विकेट ले चुके हैं. इसमें उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 5 रन देकर 3 विकेट लेने का है.
पढ़ें- Virat Kohli In IPL 2023 : कोहली की शानदार फॉर्म ने आरसीबी को दिलाई मजबूती
(आईएएनएस)