नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस को पिछले सीजन में भलेही थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि आखिरकार हार्दिक की टीम ने ही आईपीएल 2022 का खिताब जीता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीम में कोई समस्या है ही नहीं. अपने अधिकांश मैचों में हार्दिक ने 5 वास्तविक गेंदबाजों के साथ खेला है और इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी की गहराई से समझौता किया है. इसके बावजूद टीम जीत रही है क्योंकि मौका पड़ने पर डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान ने अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन नंबर 5, 6 और 7 के बल्लेबाज से लगातार अच्छी बैटिंग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
![Rahul Tewatia batting Order Gujarat Titans IPL 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18350087_rahul-tewatia-2.jpg)
लेकिन इस आईपीएल सीजन में आंकड़ों को देखें तो 3 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं, जबकि आखिरी दो मैच गेंदबाजों की गेंदबाजी से जीत लिया है, जिससे गेंदबाजों पर भरोसा अधिक दिख रहा है. लेकिन हार्दिक, अभिनव, विजय शंकर, मिलर, तेवतिया और राशिद के साथ नंबर 3 से 8 तक बल्लेबाजी की गहराई पर टाइटन्स को भरोसा है कि इनमें से कोई दो जोड़ी जरूर क्लिक करेगी.
![Rahul Tewatia batting Order Gujarat Titans IPL 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18350087_rahul-tewatia-1.jpg)
मूडी ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से तेवतिया की भूमिका टीम में थोड़ी सी बदल गई है. वह बल्लेबाजी क्रम में एक पायदान और नीचे चला गया है, क्योंकि ऊपर के ऑर्डर में और बदलाव संभव नहीं हो पा रहा है. तेवतिया मैच के आखिरी ओवरों में मौके पा रहे हैं और मन मसोस कर रह जा रहे हैं. तेवतिया के बारे में कहा जा रहा है कि उसे थोड़ा और मौका देकर गुजरात की टीम अपने स्कोर में सुधार कर सकती है.
![Gujarat Titans IPL 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18350087_gujarat-titans.jpg)
तेवतिया ने मुंबई के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की और केवल 5 गेंदें खेलीं, जिसमें 3 शानदार छक्के मारते हुए 20 रन बनाए. अगर उनको और मौके मिलते तो वह और बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मुंबई के मैच के पहले खेले गए 6 मैचों में तेवतिया ने बिना आउट हुए केवल 19 गेंदों का सामना किया था. इस तरह देखा जाए तो तेवतिया को 7 मैचों में केवल 5 बार बैटिंग का मौका मिला, जिसमें वह 24 गेंद खेलकर कुल 43 रन बना पाए हैं.
इसे भी पढ़ें... पांड्या ने की तेवतिया की प्रशंसा, कहा जितनी तारीफ की जाए कम है