मोहालीः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 27वां मैच आज मोहाली के ग्राउंड में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. दोनों टीमों में कई बदलाव किए गए. आरसीबी की कप्तानी आज फाफ डुप्लेसी की जगह विराट कोहली कर रहे हैं. हालांकि डुप्लेसी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं. विराट के साथ डुप्लेसी ने ही आरसीबी की ओपनिंग की. लेकिन वह फील्डिंग करते नजर नहीं आएंगे. दूसरी तरफ पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन लगातार अपने दूसरे मैच से बाहर हैं. धवन कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर हैं. उनकी जगह सैम करन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं. सैम करन ने पिछले मैच लखनऊ के खिलाफ भी कप्तानी की थी. जिसमें पंजाब ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
खास बात ये है कि पंजाब के लखनऊ के खिलाफ मैच जीत के हीरो सिकंदर रजा इस मैच से बाहर हैं. लखनऊ के खिलाफ शानदार 41 गेंद पर 57 रन और 4 ओवर में 19 देकर 1 विकेट हासिल करने वाले प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर रजा को आरसीबी के खिलाफ प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है. उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर की सूची में जगह दी गई है. पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने 15 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ा था. यह मैच श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें पंजाब ने रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी.
मैच में 160 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं थी. पंजाब के शुरुआती तीन खिलाड़ी मात्र 45 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे. इस दौरा पंजाब को जीत के लिए 84 गेंदों पर 115 रन की जरूरत थी. इसके बाद सिकंदर रजा आए. रजा ने अपने शानदार शॉट्स खेलना जारी रखा और सिर्फ 34 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया. दिलचस्प बात यह थी कि ऑलराउंडर सिकंदर रजा आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर बने. हालांकि, बाद में एलएसजी लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सिकंदर रजा को आउट कर दिया. सिकंदर ने 41 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान पंजाब को जीत के लिए मात्र 21 रन की जरूरत थी. इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज शाहरुख खान ने पंजाब को आईपीएल 2023 की तीसरी जीत दिलाने के लिए 10 गेंद में 23 रन की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ेंः LSG vs PBKS IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 2 विकेट से दी मात, सिकंदर रजा ने जड़ी फिफ्टी