ETV Bharat / sports

इस वजह से CSK का हिस्सा बने चेतेश्वर पुजारा, टीम के CEO ने किया दिलचस्प खुलासा - आईपीएल ऑक्शन

सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, ''भारतीय टीम के लिए उनका योगदान बहुत अहम रहा है और उसके लिए हम उनका सम्मान करते हैं. वह एक प्रतिबद्ध खिलाड़ी है और हम मानते हैं कि जो खिलाड़ी तकनीकी रूप से अच्छा है, वो किसी भी प्रारूप में खुद को ढाल सकता है.''

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:13 AM IST

हैदराबाद: क्रिकेट के गलियारों में एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपनी दस्तक दे दी है. हाल ही में गुरूवार, 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल के आगामी 14वें सत्र के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. जहां टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को तीन बार कि चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि, पुजारा को एक टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है. ऐसे में सीएसके का उन्हें अपने साथ जोड़ना काफी हैरानी भरा रहा. हालांकि टीम के सीईओ के.एस. विश्वनाथन का ऐसा कहना है कि, पुजारा को टीम फ्रेंचाइजी ने एक रणनीति के तहत खरीदा है.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कासी विश्वनाथन ने कहा, ''भारतीय टीम के लिए उनका योगदान बहुत अहम रहा है और उसके लिए हम उनका सम्मान करते हैं. वह एक प्रतिबद्ध खिलाड़ी है और हम मानते हैं कि जो खिलाड़ी तकनीकी रूप से अच्छा है, वो किसी भी प्रारूप में खुद को ढाल सकता है.''

बताते चलें कि, पुजारा ने साल 2014 में अपना अंतिम आईपीएल मैच खेला था और अभी तक खेले 30 आईपीएल मुकाबलों में उनके बल्ले से 99.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 390 रन देखने को मिले हैं.

पीली जर्सी में माही भाई के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है... पुजारा ने CSK फैंस के लिए भेजा संदेश

33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को भले ही टेस्ट विशेषज्ञ कहा जाता हो, लेकिन उनके नाम पर टी20 फॉर्मेट में 61 गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. 2019 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सौराष्ट् के लिए खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 61 गेंदों पर शतक जड़ा था. उन्होंने अब तक 64 टी20 मैच खेले हैं और 109.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 1356 रन बनाए हैं.

हैदराबाद: क्रिकेट के गलियारों में एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपनी दस्तक दे दी है. हाल ही में गुरूवार, 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल के आगामी 14वें सत्र के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. जहां टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को तीन बार कि चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि, पुजारा को एक टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है. ऐसे में सीएसके का उन्हें अपने साथ जोड़ना काफी हैरानी भरा रहा. हालांकि टीम के सीईओ के.एस. विश्वनाथन का ऐसा कहना है कि, पुजारा को टीम फ्रेंचाइजी ने एक रणनीति के तहत खरीदा है.

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कासी विश्वनाथन ने कहा, ''भारतीय टीम के लिए उनका योगदान बहुत अहम रहा है और उसके लिए हम उनका सम्मान करते हैं. वह एक प्रतिबद्ध खिलाड़ी है और हम मानते हैं कि जो खिलाड़ी तकनीकी रूप से अच्छा है, वो किसी भी प्रारूप में खुद को ढाल सकता है.''

बताते चलें कि, पुजारा ने साल 2014 में अपना अंतिम आईपीएल मैच खेला था और अभी तक खेले 30 आईपीएल मुकाबलों में उनके बल्ले से 99.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 390 रन देखने को मिले हैं.

पीली जर्सी में माही भाई के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है... पुजारा ने CSK फैंस के लिए भेजा संदेश

33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को भले ही टेस्ट विशेषज्ञ कहा जाता हो, लेकिन उनके नाम पर टी20 फॉर्मेट में 61 गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. 2019 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सौराष्ट् के लिए खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 61 गेंदों पर शतक जड़ा था. उन्होंने अब तक 64 टी20 मैच खेले हैं और 109.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 1356 रन बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.