नई दिल्ली : आईपीएल में आज दो डबल हेडर मुकाबले होंगे. पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ( PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) दोपहर 3:30 बजे भिड़ेंगी. दूसरा मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG ) और दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) के बीच रात 7:30 बजे भिड़ंत होगी. पंजाब और केकेआर पिछले सीजन में छठे और सातवें नंबर पर रही थीं. पंजाब की कमान शिखर धवन के हाथ में है. वहीं ट्रेवर बेलिस टीम के नये कोच हैं.
केकेआर ( KKR ) ने नीतीश राणा ( Nitish Rana ) को कप्तान चुना है और चंद्रकांत पंडित टीम के नये कोच हैं. शिखर धवन ( Shikhar Dhawan ) लगातार सात सीजन में 450+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. पंजाब 2014 के बाद प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है. पहले मैच में पंजाब की टीम में लियाम लिविंगस्टोन और कैगिसो रबाडा नहीं होंगे. वहीं केकेआर शाकिब अल हसन और लिटन दास के बिना मैदान में उतरेगी.
हेड टू हेड
दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पंजाब दो मुकाबले जीत सकी है. ये पांचों मुकाबले आईपीएल 2022 के दौरान खेले गये थे. पंजाब के कप्तान तब मयंक अग्रवाल थे जिन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है. इस बार देखना होगा की धवन की अगुआई में पंजाब का आगाज कैसा होगा. वहीं राणा भी जीत से अभियान शुरू करना चाहेंगे.
पिच रिपोर्ट
आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली की पिच पर अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है. स्टेडियम में खेले गएर अब तक 9 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर खेलने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं. टी20 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 211/4 बनाया था.
इसे भी पढ़ें- GT vs CSK IPL 2023 : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत से किया आगाज, सीएसके को 5 विकेट से हराया