ETV Bharat / sports

घरेलू क्रिकेट की अपनी फॉर्म को IPL में दोहराना चाहते हैं पडिकल

आईपीएल के पिछले सत्र में 20 वर्षीय देवदत्त पडिकल ने आरसीबी के लिए सर्वाधिक 473 रन बनाए थे. अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए थे. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाए.

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:38 PM IST

चेन्नई: कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और घरेलू क्रिकेट के अपने शानदार फॉर्म को इस लीग में दोहराना चाहते हैं.

पडिकल 22 मार्च को कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे और पृथकवास में रह रहे थे. अब वह पूरी तरह उबर चुके हैं और टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं.

उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''कोरोना एक झटका था. काश यह नहीं होता लेकिन कुछ चीजों पर अपना नियंत्रण नहीं होता. मैं वापसी पर खुद को पूरी तरह से फिट रखने के लिए मेहनत कर रहा हूं.''

उन्होंने कहा, ''इस समय मैं पूरी तरह से ठीक हूं और अभ्यास कर पा रहा हूं. आईपीएल में आपको हमेशा सौ फीसदी तैयार रहना होता है. ऐसा नहीं होने पर आप प्रदर्शन नहीं कर सकते.''

IPL-14 : पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रम्प कार्ड होंगे मॉरिस

आईपीएल के पिछले सत्र में 20 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए सर्वाधिक 473 रन बनाए थे. अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए थे. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाए.

चेन्नई: कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और घरेलू क्रिकेट के अपने शानदार फॉर्म को इस लीग में दोहराना चाहते हैं.

पडिकल 22 मार्च को कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे और पृथकवास में रह रहे थे. अब वह पूरी तरह उबर चुके हैं और टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं.

उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''कोरोना एक झटका था. काश यह नहीं होता लेकिन कुछ चीजों पर अपना नियंत्रण नहीं होता. मैं वापसी पर खुद को पूरी तरह से फिट रखने के लिए मेहनत कर रहा हूं.''

उन्होंने कहा, ''इस समय मैं पूरी तरह से ठीक हूं और अभ्यास कर पा रहा हूं. आईपीएल में आपको हमेशा सौ फीसदी तैयार रहना होता है. ऐसा नहीं होने पर आप प्रदर्शन नहीं कर सकते.''

IPL-14 : पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रम्प कार्ड होंगे मॉरिस

आईपीएल के पिछले सत्र में 20 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए सर्वाधिक 473 रन बनाए थे. अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए थे. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.