मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. मुंबई की बल्लेबाज नेट साइवर-ब्रंट ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर पहले अपना अर्धशतक पूरा किया, फिर अगली ही गेंद पर एक और चौका मारकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. मुंबई के लिए इस मैच की हीरो हेले मेथ्यूज रहीं जिन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को विजेता बना दिया. मेथ्यूज ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए फिर मात्र 38 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 77 रन की पारी खेली. नेट साइवर-ब्रंट भी 29 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद रहीं. मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में 159 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है वहीं बैंगलोर की लगातार यह दूसरी हार है.
MI vs RCB WPL 2023 : मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत, एकतरफा मुकाबले में आरसीबी को 9 विकेट से रौंदा - नेट साइवर ब्रंट
22:33 March 06
14.2 ओवर में मुंबई ने जीता मैच
22:26 March 06
14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 150 के पार
मुंबई को अब जीत के लिए 36 बॉल में मात्र पांच रन चाहिए. हेले मेथ्यूज ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया है. मेथ्यूज ने पहले 3 विकेट हासिल किए फिर मात्र 38 गेंदों पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली.
22:15 March 06
11वें ओवर में मुंबई का स्कोर 100 के पार
मुंबई की दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड बल्लेबाजी कर रही हैं. मुंबई की टीम को जीतने के लिए 54 बॉल में अब मात्र 46 रन चाहिए. 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (110/1)
22:10 March 06
10वें ओवर में हेले मैथ्यूज ने जड़ी फिफ्टी
मुंबई इंडियंस इस मैच में आरसीबी से काफी आगे है. मुंबई की बल्लेबाज हेले मैथ्यूज (50) और नेट साइवर-ब्रंट (22) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (95/1).
21:43 March 06
5वें ओवर में मुंबई को लगा पहला झटका
बैंगलोर द्वारा दिए गए 156 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने तेज शुरुआत की है. बैंगलोर की गेंदबाज प्रीति बोस ने मुंबई की ओपनर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (23) को किया आउट. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (45/1)
21:33 March 06
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू
मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग करने यास्तिका भाटिया और हेली मेथ्यूज करने उतरी हैं. आरसीबी की ओर से पहला ओवर रेणुका सिंह ने डाला. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (6/0)
21:12 March 06
18.4 ओवर में बैंगलोर हुई ऑल आउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई. बैंगलोर की टीम 18.4 ओवर में 155 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. पारी के 19वें ओवर में मुंबई की गेंदबाज अमेलिया केर ने पहले रेणुका सिंह (2) और उसके बाद मेगन शुट्ट (20) को आउट कर बैंगलोर की पारी को समाप्त किया. मुंबई की और से सबसे सपल गेंदबाज हेले मैथ्यूज रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 20 ओवर में 156 रन बनाने हैं.
21:05 March 06
17वें ओवर में बैंगलोर का आठवां विकेट गिरा
बैंगलोर की टीम वैसे तो 8.67 के रन रेच से रन स्कोर कर रही है, लेकिन बैंगलोर ने अपने 8 विकेट खो दिये हैं. 17वें ओवर में मुंबई की गेंदबाज नेट साइवर-ब्रंट ने श्रेयंका पाटिल (23) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (146/8)
20:46 March 06
14वें ओवर में बैंगलोर का सातवां विकेट गिरा
बैंगलोर की टीम ने पारी के 14वें ओवर में ऋचा घोष का विकेट गंवा दिया है. ऋचा शानदार बल्लेबाजी कर रही थी. मुंबई की गेंदबाज हेले मैथ्यूज ने ऋचा को 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. 14 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (115/7).
20:40 March 06
13वें ओवर में बैंगलोर का छठा विकेट गिरा.
पारी के 13वें ओवर में बैंगलोर को छठा झटका लगा है. अच्छे फॉर्म में नजर आ रहीं बैंगलोर की बल्लेबाज कनिका आहूजा को मुंबई की गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने 22 रन के स्कोर पर किया आउट. 13 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (110/6).
20:35 March 06
12वें ओवर में बैंगलोर के 100 रन हुए पूरे
बैंगलोर की पारी को ऋचा घोष (27) और कनिका आहूजा (20) ने संभाल लिया है. दोनों अब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं. 12 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (102/5) है.
20:20 March 06
10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (81/5)
बैंगलोर की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. बैंगलोर की बल्लेबाज ऋचा घोष (25) और कनिका आहूजा (2) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:14 March 06
नौवें ओवर में एलिसे पेरी हुईं रन आउट
मिसफिल्ड पर एक रन लेने के चक्कर में बैंगलोर की स्टार प्लेयर एलिसे पेरी हुईं रनआउट. मुंबई की हुमैरा काजी ने डायर्ट थ्रो मारकर पेरी को 13 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 9 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (76/5).
20:01 March 06
बैंगलोर की पारी लड़खड़ाई
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की पारी लड़खड़ा गई है. 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर (57/4) है.
19:53 March 06
छठे ओवर में बैंगलोर के दो और विकेट गिरे
बैंगलोर की टीम को छठे ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं. पहले कप्तान स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर हुईं कैच आउट फिर अगली ही बॉल पर हीथर नाइट हुईं स्टंप आउट. मुंबई की गेंदबाज हेले मैथ्यूज ने लगातार दो गेंद में दो विकेट चटकाए. पहले बैटिंग पावरप्ले की समाप्ति पर बैंगलोर का स्कोर (47/4).
19:48 March 06
पांचवे ओवर में बैंगलोर को लगे दो बड़े झटके
बैंगलोर की टीम को सोफी डिवाइन (16) के रूप में पहला और दिशा कासत(0) के रूप में दूसरा झटका लगा है. मुंबई की गेंदबाज सायका इशाक ने शानदार 2 विकेट हासिल किए हैं. 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (43/2)
19:27 March 06
बैंगलोर की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से स्मृति मंधाना ओर सोफी डिवाइन ने ओपनिंग की. मुंबई इंडियंस की ओर से पहला ओवर हेले मैथ्यूज ने डाला. 1 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (9/0)
18:56 March 06
MI vs RCB
मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच महिला प्रीमियर लीग का ये चौथा मैच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. आरसीबी ने टीम में एक बदलाव किया है. आशा शोभना की जगह श्रेयंका पाटिल को टीम में जगह दी है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, हुमैरा काजी, पूजा वस्त्रकार, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11
स्मृति मंधाना (कप्तान), दिशा कासत, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह, प्रीति बोस
22:33 March 06
14.2 ओवर में मुंबई ने जीता मैच
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. मुंबई की बल्लेबाज नेट साइवर-ब्रंट ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर पहले अपना अर्धशतक पूरा किया, फिर अगली ही गेंद पर एक और चौका मारकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. मुंबई के लिए इस मैच की हीरो हेले मेथ्यूज रहीं जिन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को विजेता बना दिया. मेथ्यूज ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए फिर मात्र 38 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 77 रन की पारी खेली. नेट साइवर-ब्रंट भी 29 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद रहीं. मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में 159 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है वहीं बैंगलोर की लगातार यह दूसरी हार है.
22:26 March 06
14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 150 के पार
मुंबई को अब जीत के लिए 36 बॉल में मात्र पांच रन चाहिए. हेले मेथ्यूज ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया है. मेथ्यूज ने पहले 3 विकेट हासिल किए फिर मात्र 38 गेंदों पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली.
22:15 March 06
11वें ओवर में मुंबई का स्कोर 100 के पार
मुंबई की दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड बल्लेबाजी कर रही हैं. मुंबई की टीम को जीतने के लिए 54 बॉल में अब मात्र 46 रन चाहिए. 11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (110/1)
22:10 March 06
10वें ओवर में हेले मैथ्यूज ने जड़ी फिफ्टी
मुंबई इंडियंस इस मैच में आरसीबी से काफी आगे है. मुंबई की बल्लेबाज हेले मैथ्यूज (50) और नेट साइवर-ब्रंट (22) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (95/1).
21:43 March 06
5वें ओवर में मुंबई को लगा पहला झटका
बैंगलोर द्वारा दिए गए 156 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने तेज शुरुआत की है. बैंगलोर की गेंदबाज प्रीति बोस ने मुंबई की ओपनर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (23) को किया आउट. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (45/1)
21:33 March 06
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू
मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग करने यास्तिका भाटिया और हेली मेथ्यूज करने उतरी हैं. आरसीबी की ओर से पहला ओवर रेणुका सिंह ने डाला. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (6/0)
21:12 March 06
18.4 ओवर में बैंगलोर हुई ऑल आउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई. बैंगलोर की टीम 18.4 ओवर में 155 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. पारी के 19वें ओवर में मुंबई की गेंदबाज अमेलिया केर ने पहले रेणुका सिंह (2) और उसके बाद मेगन शुट्ट (20) को आउट कर बैंगलोर की पारी को समाप्त किया. मुंबई की और से सबसे सपल गेंदबाज हेले मैथ्यूज रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 20 ओवर में 156 रन बनाने हैं.
21:05 March 06
17वें ओवर में बैंगलोर का आठवां विकेट गिरा
बैंगलोर की टीम वैसे तो 8.67 के रन रेच से रन स्कोर कर रही है, लेकिन बैंगलोर ने अपने 8 विकेट खो दिये हैं. 17वें ओवर में मुंबई की गेंदबाज नेट साइवर-ब्रंट ने श्रेयंका पाटिल (23) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (146/8)
20:46 March 06
14वें ओवर में बैंगलोर का सातवां विकेट गिरा
बैंगलोर की टीम ने पारी के 14वें ओवर में ऋचा घोष का विकेट गंवा दिया है. ऋचा शानदार बल्लेबाजी कर रही थी. मुंबई की गेंदबाज हेले मैथ्यूज ने ऋचा को 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. 14 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (115/7).
20:40 March 06
13वें ओवर में बैंगलोर का छठा विकेट गिरा.
पारी के 13वें ओवर में बैंगलोर को छठा झटका लगा है. अच्छे फॉर्म में नजर आ रहीं बैंगलोर की बल्लेबाज कनिका आहूजा को मुंबई की गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने 22 रन के स्कोर पर किया आउट. 13 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (110/6).
20:35 March 06
12वें ओवर में बैंगलोर के 100 रन हुए पूरे
बैंगलोर की पारी को ऋचा घोष (27) और कनिका आहूजा (20) ने संभाल लिया है. दोनों अब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं. 12 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (102/5) है.
20:20 March 06
10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (81/5)
बैंगलोर की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. बैंगलोर की बल्लेबाज ऋचा घोष (25) और कनिका आहूजा (2) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:14 March 06
नौवें ओवर में एलिसे पेरी हुईं रन आउट
मिसफिल्ड पर एक रन लेने के चक्कर में बैंगलोर की स्टार प्लेयर एलिसे पेरी हुईं रनआउट. मुंबई की हुमैरा काजी ने डायर्ट थ्रो मारकर पेरी को 13 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 9 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (76/5).
20:01 March 06
बैंगलोर की पारी लड़खड़ाई
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की पारी लड़खड़ा गई है. 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर (57/4) है.
19:53 March 06
छठे ओवर में बैंगलोर के दो और विकेट गिरे
बैंगलोर की टीम को छठे ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं. पहले कप्तान स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर हुईं कैच आउट फिर अगली ही बॉल पर हीथर नाइट हुईं स्टंप आउट. मुंबई की गेंदबाज हेले मैथ्यूज ने लगातार दो गेंद में दो विकेट चटकाए. पहले बैटिंग पावरप्ले की समाप्ति पर बैंगलोर का स्कोर (47/4).
19:48 March 06
पांचवे ओवर में बैंगलोर को लगे दो बड़े झटके
बैंगलोर की टीम को सोफी डिवाइन (16) के रूप में पहला और दिशा कासत(0) के रूप में दूसरा झटका लगा है. मुंबई की गेंदबाज सायका इशाक ने शानदार 2 विकेट हासिल किए हैं. 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (43/2)
19:27 March 06
बैंगलोर की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से स्मृति मंधाना ओर सोफी डिवाइन ने ओपनिंग की. मुंबई इंडियंस की ओर से पहला ओवर हेले मैथ्यूज ने डाला. 1 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर (9/0)
18:56 March 06
MI vs RCB
मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच महिला प्रीमियर लीग का ये चौथा मैच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. आरसीबी ने टीम में एक बदलाव किया है. आशा शोभना की जगह श्रेयंका पाटिल को टीम में जगह दी है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, हुमैरा काजी, पूजा वस्त्रकार, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11
स्मृति मंधाना (कप्तान), दिशा कासत, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह, प्रीति बोस